खुशखबरी . डीएम मो सोहैल ने किया उद्घाटन
Advertisement
उदाकिशुनगंज में कोषागार हुआ शुरू
खुशखबरी . डीएम मो सोहैल ने किया उद्घाटन उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय के प्रांगण में बने बहुउद्देशीय भवन में बने कोषागार का शुभारंभ डीएम मो सोहैल ने बुधवार को फीता काट कर किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि समय पर कार्य संपादित करें ताकि गरीबों व जरूरतमंद तक योजनाओं के लाभ से संबंधित राशि समय […]
उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय के प्रांगण में बने बहुउद्देशीय भवन में बने कोषागार का शुभारंभ डीएम मो सोहैल ने बुधवार को फीता काट कर किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि समय पर कार्य संपादित करें ताकि गरीबों व जरूरतमंद तक योजनाओं के लाभ से संबंधित राशि समय पर मिल सके.
मधेपुरा : डीएम ने कहा कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल में कोषागार शुरू हो जाने के बाद अब सुदूरवर्ती प्रखंड के लोगों को अपने विपत्र तथा अन्य निकासी के कार्यों के लिए मधेपुरा का चक्कर नहीं लगाना होगा. इस दौरान एसपी विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष केबी सिंह, कोषागार पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, लेखापाल सुनील कुमार, उच्च वर्गीय लिपिक मुकेश कुमार गुप्ता, डाटा ऑपरेटर राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के सभी छह प्रखंड ग्वालपाड़ा, बिहारीगंज, उदाकिशुनगंज, पुरैनी, चौसा एवं आलमनगर के सभी सरकारी कर्मी को किसी प्रकार का विपत्र पारित कराने के लिए अब लंबी दूरी की यात्रा तय कर मधेपुरा जाने की जरूरत नहीं होगी. वहीं सरकार द्वारा प्राप्त आवंटन की निकासी अब उदाकिशुनगंज से ही हो जायेगी. जबकि सरकार के निर्देशानुसार किसानों को मिलने वाला डीजल अनुदान सहित अन्य महत्वपूर्ण अनुदान लाभुकों के खाते में समय पर पहुंच सकेंगे. गौरतलब है कि उदाकिशुनगंज के अनुमंडल मुख्यालय बनने के बाद कई महत्वपूर्ण विभागों के कार्यालय बनाये गये. अनुमंडल में न्यायालय, जेल, रजिस्ट्री कार्यालय और अब कोषागार के बनने से लोगों में खुशी का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement