24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर पथराव जाम, फायरिंग

हवेली खड़गपुर : पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी द्वारका बिंद की गिरफ्तारी व फसियाबाद बूथ के पास मतदाताओं के साथ मारपीट के विरोध में सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग को खैरा मोड़ के पास जाम कर दिया. साथ ही गंगटा की ओर […]

हवेली खड़गपुर : पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी द्वारका बिंद की गिरफ्तारी व फसियाबाद बूथ के पास मतदाताओं के साथ मारपीट के विरोध में सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग को खैरा मोड़ के पास जाम कर दिया. साथ ही गंगटा की ओर से मतपेटी लेकर आ रही पुलिस पर पथराव किया. इस दौरान पुलिस व पब्लिक के बीच झड़प हो गयी तथा आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले.

पुलिस वाहन को खाई में गिरा दिया. इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. घटना की सूचना पर एसडीओ राशिद आलम व एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. घटना को लेकर कुछ देर के लिए जाम स्थल रणक्षेत्र बन गया. भारी संख्या में पुलिस बल को वहां बुलाया गया. मारपीट के दौरान एक महिला धनिया देवी जख्मी हो गयी.

फसियाबाद बूथ के पास लोगों से की गयी मारपीट : घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. ग्रामीणों के अनुसार दो बजे एक
पुलिस पर पथराव…
मुखिया प्रत्याशी के पति के इशारे पर फसियाबाद बूथ के पास के लोगों के साथ मारपीट की गयी. यहां तक कि मुखिया प्रत्याशी द्वारका बिन्द के साथ भी मारपीट की गयी. बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. मुखिया प्रत्याशी की गिरफ्तारी के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. गंगटा की ओर से बक्सा लेकर आ रहे पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया और देखते ही देखते मुख्य सड़क रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है.
हवेली खड़गपुर की घटना
मुखिया की गिरफ्तारी व मारपीट का विरोध कर रहे थे लोग
कई वाहनों के शीशे तोड़े, पुलिस वाहन को खाई में गिराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें