अनुदेशक महासंघ की जिला इकाई ने बैठक कर कहा कि बिहार सरकार उच्च न्यायालय के आदेश का सही तरह से नहीं कर रही है पालन
Advertisement
सरकार की मंशा पर अनुदेशक संघ ने उठाये सवाल
अनुदेशक महासंघ की जिला इकाई ने बैठक कर कहा कि बिहार सरकार उच्च न्यायालय के आदेश का सही तरह से नहीं कर रही है पालन एक बार फिर अधिकार की लड़ाई लड़ना होगा जल्द दायर करेंगे उच्च न्यायालय में रिट याचिका मधेपुरा : वेदव्यास महाविद्यालय अमलेश्वर नगर मधेपरा के परिसर में गुरुवार को अनौपचारिक सह […]
एक बार फिर अधिकार की लड़ाई लड़ना होगा जल्द दायर करेंगे उच्च न्यायालय में
रिट याचिका
मधेपुरा : वेदव्यास महाविद्यालय अमलेश्वर नगर मधेपरा के परिसर में गुरुवार को अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशकों की बैठक जिलाध्यक्ष कृष्णदेव भगत की अध्यक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में कहा गया कि सभी तीन वर्ष आर्हता रखने वाले अनौपचारिक अनुदेशक एवं विशेष शिक्षा सेवी को माननीय उच्च न्यायालय पटना एवं उच्चतम न्यायालय दिल्ली दिये गये निर्णय आदेश के अलोक में बिहार सरकार ने सभी पर समायोजन करने का आदेश
अपने विज्ञापन में निकाल दिया है. जबकि एलपीए संख्या 148/11 में दिये गये निर्णय में यह वर्णित है कि जो अनौपचारिक अनुदेशक तृतीय वर्ग की अर्हता नहीं रखते हो, उन्हें कम से कम चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी में समायोजन किया जाय. उन्होंने कहा कि उक्त आदेश के विरुद्ध हम सबों को एकजुट होकर उच्च न्यायालय पटना में अवमानना वाद के जरिये संघर्ष कर निष्पादित करवाना होगा. बिहार सरकार के द्वारा तीन शर्तों अनुपालन करने के लिए कहा जा रहा है. जिसमें प्रथम शर्त 31 .03. 2001 को कार्यरत रहने वाले अनुदेशकों के बारे में वर्णन किया है.
उक्त शर्त को शिथिल करने के लिए हम सबों को पुन: उच्च न्यायालय पटना में रिट याचिका दायर कर निष्पादित करना होगा. क्योंकि सरकार की यह गलत नीति है. सरकार की मनसा हम सबों समायाजित करने को नहीं है. इसलिए हम सवों का यह दायित्व है कि हम सबों को अपना अधिकार लड़कर लेना होगा.
बिहार सरकार द्वारा विज्ञापन में 16 मई तक आवेदन लिया जाना था. जिसकी तिथि बढ कर 30 मई तक हो गयी है. हम जिला संघ यह निर्णय लिये है कि जो कोई भी अनुदेशक बिहार सरकार को उपरोक्त शर्तो को अनुपालन नहीं करते हो तथा सही पहचान कार्यालय को मूल अभिलेख से सत्यापित नहीं होता है तो ऐसे आवेदकों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाय. इसके लिए हम शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मधेपुरा से आग्रह करते हैं
कि हम सवों की सही पहचान हो के लिए उचित कदम उठावें. मौके पर विजेंद्र प्रसाद यादव, पन्नालाल यादव, राजेश्वर साह, प्रखंड सचिव आलमनगर, राजेंद्र शर्मा, अनुदेशक, माधुरी दीक्षित, जर्नादन शर्मा, श्यामदेव मंडल, गजेंद्र प्रसाद मंडल, मनोज कुमार मंडल, रूपेश कुमार रूद्र, मो सउद, रीता रागिनी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement