चौसा : चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित कलाशन बाजार में रविवार की देर रात एक दुकान एवं गोदाम में आग लगने से लाखों रूपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पीड़ित दुकान मालिक के द्वारा अंचलाअधिकारी को आवेदन दिया गया है. जानकारी के अनुसार कालाशन बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के सामने वार्ड नंबर तीन में राजु जायसवाल अपना सिमेंट एवं अन्य सामग्री बेचता है. अन्य दिनों की भांति रविवार को भी राजु के द्वारा अपना सब काम खत्म कर घर चले गये थे. अचानक मध्य रात्रि दुकान में आग लग गयी. आग की लपटे काफी तेज थी.
देखते ही देखते पूरा दुकान एवं गोदाम जल कर राख हो गया. आग को स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत के उपरांत आग पर काबू पाया गया. अगलगी की घटना में तीन सौ बोरा सीमेंट, कंप्यूटर, फ्रीज, टीव, काउंटर, पलंग सहित नगद भी जल कर राख हो गया. सोमवार की सुबह राज कुमार जायसवाल के द्वारा उक्त घटना की सूचना सीओ अजय कुमार एवं थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को दिया गया. सूचना पर सीओ घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. सीओ ने कहा कि सरकारी नियम के अनुसार मुआवजे की राशि दी जायेगी.