11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदे पानी के दुर्गंध से निकल रहा दम

उपेक्षा . शहर में नाला जाम होने से कई मुहल्लों की स्थिति हुई दयनीय जिला मुख्यालय में नाला के गंदे पानी से लोग खासे परेशान हैं. मुख्यालय स्थित कई गली मुहल्ले, मुख्य सड़क में नाली व्यवस्था होने के बावजूद गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. कुछ दुकानदारों द्वारा नाला पर कब्जा कर पक्का निर्माण […]

उपेक्षा . शहर में नाला जाम होने से कई मुहल्लों की स्थिति हुई दयनीय

जिला मुख्यालय में नाला के गंदे पानी से लोग खासे परेशान हैं. मुख्यालय स्थित कई गली मुहल्ले, मुख्य सड़क में नाली व्यवस्था होने के बावजूद गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. कुछ दुकानदारों द्वारा नाला पर कब्जा कर पक्का निर्माण कर लेने से भी स्थिति गंभीर है. पूर्णिया गोला चौक पर नाले के गंदे पानी के वजह से कई दुकानें बंद हैं. वार्ड नंबर 21 ओम टॉकिज रोड,महादलित टोला, सुभाष चौक से लॉ कॉलेज व बस स्टैंड पर नाला का गंदा पानी जमा है. गंदा पानी जमा होने से हमेशा इन जगहों पर दुर्गंध आती है, जिससे जीना मुहाल हो गया है.
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार, गली मुहल्ले में नाला निर्माण कार्य तो हुआ. लेकिन जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी. नाले में हमेशा गंदा पानी जमा रहता है. बारिश होने पर नाला का गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है. जिससे राह चलते लोग को इस सड़क से गुजरना भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कई दिनों तक यह गंदा पानी सड़क पर रहता है. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा कूड़ा कचरा, जमा पानी में डाल देते है जिसके सड़ने व गलने से हमेशा दुर्गंध का माहौल बना रहता है जो कई बीमारियों को भी जन्म देती है.
कहते हैं स्थानीय लोग
इस सबंध में स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने बताया कि चार महीने पूर्व बना सड़क व नाला से जहां मुहल्ले वासियों को उम्मीद जगी थी अब बरसात के दिनों में लोगों को परेशानी नहीं होगी. लेकिन नाला का निकासी सही नहीं रहने के कारण नाले का गंदा पानी सड़क पर ही जमा हो गया है जिससे हम मुहल्ले वासियों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही गंदे पानी के जमाव से जहां मच्छरों का प्रकोप बढ गया है. वहीं बीमारी का खतरा उत्पन्न हो गया है. स्थानीय राजीव कुमार ने बताया कि नाल निर्माण व सड़क निर्माण के बाद भी मुहल्लेवासियों की समस्या जश की तश बनी हुई है. सड़क पर गंदे पानी के जमाव से इधर से गुजरना मुश्किल है. विशेष कर सुबह में स्कूल जाने वाले बच्चों को इधर से गुजरना मुश्किल होता है और गिरने का खतरा बना रहता है. वहीं गंदे पानी के कारण आस – आस बदबू भी फैल रही है. वहीं गोपाल चौरसिया ने बताया कि नाले के पानी निकासी को लेकर नाला का ढक्कन भी हटा दिया गया है जिससे राहगिरों के गिरने का खतरा बना रहता है. वहीं गंदे पानी के बदबू से घर के लोग परेशान रहते है. गेट के अंदर नाले का गंदा पानी जमा हो गया है जिससे भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. पिंटू कुमार, दिलीप कुमार सिंह, नीतीश कुमार का कहना है कि शहर की नाली व्यवस्था ठीक नहीं है. सही निकासी नहीं होने के कारण गंदा पानी नाले में जमा रहता है. गंदे पानी के कारण फैली दुर्गंध से लोग परेशान रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें