मधेपुरा : रविवार के दिन अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ द्वारा जिला शाखा, मधेपुरा की डीआरडीए स्थित झल्लू बाबू सभागार में एक बैठक आयोजित की गई़ बैठक में कहा गया कि बिहार सरकार द्वारा प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त कर संविधान विरोधी काम किया है़ सरकार के इस फैसले के विरोध में पूरे बिहार राज्य में संघर्ष […]
मधेपुरा : रविवार के दिन अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ द्वारा जिला शाखा, मधेपुरा की डीआरडीए स्थित झल्लू बाबू सभागार में एक बैठक आयोजित की गई़ बैठक में कहा गया कि बिहार सरकार द्वारा प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त कर संविधान विरोधी काम किया है़
सरकार के इस फैसले के विरोध में पूरे बिहार राज्य में संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया गया है़ इस क्रम में जिला स्तर पर एक बैठक आयोजित कर सरकार के इस संविधान विरोधी रवैये के खिलाफ संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया़ इस मौके पर अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सह डीडीसी मिथिलेश कुमार ने कहा कि प्रोन्नति में आरक्षण हमारा हक है और इसे प्राप्त करने के लिए न्यायोचित तरीके से हर संभव लड़ाई लड़ेंगे़
बाबा साहब द्वारा रचित संविधान में भी इस संबंध में स्पष्ट व्याख्या की गई है़ कानूनी तौर पर इसे प्राप्त करने के लिए न्यायालय के स्तर पर संघर्ष जारी है़ वहीं आम लोगों तक भी यह संदेश देना आवश्यक है कि वंचित तबके की हकमारी की प्रयास किया जा रहा है़
बैठक की कार्यवाही में मुख्य रूप से डीडीसी मिथिलेश कुमार, उपाध्यक्ष-सह-अधीक्षक अंबेदकर कल्याण छात्रावास, डा प्रो जवाहर पासवान, लोकपाल मनरेगा, धर्मेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता मनरेगा रामजी सुधाकर, स्वास्थ्य विभाग सचिव मुकेश कुमार, सुदामा प्रसाद, कमलेश पासवान, ललन बहादूर, मुनेश्वर राम, रमेश रजक, विद्यानंद राम, जयकृष्ण राम, सियाराम राम, कुमोद कुमार, जवाहर पासवान एवं कई अन्य पदाधिकारी बैठक में उपस्थित हुए एवं सभी अपने-अपने मंतब्य रखे़ बैठक के बाद अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया़ मार्च में शामिल में लोगों ने नारा लगाते हुए अविलंब प्रोन्नति में आरक्षण लागू करने की मांग की़ मार्च डीआरडीए परिसर से निकल कर मुख्य सड़क तक गई़