घैलाढ, मधेपुरा : बिहार के विकास में महादलित समुदाय की अहम भूमिका है. सर्वाधिक पिछड़े इस तबके के लिए राज्य सरकार लगातार कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. हर महादलित परिवार को पक्का आवास समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकारी मशीनरी अनवरत कार्य कर रही है. अगर फिर भी कहीं कमी आती है तो उसे जनता सामने लाये. ताकि त्वरित कार्रवाई कर उस समस्या का निदान निकाला जा सके.
ये बातें बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने प्रखंड के घोपा गांव में दीना भद्री मेले का शुभारंभ करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आजादी के 69 वर्ष बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी कर बापू का सपना साकार किया़ बिहार सरकार की यह ऐतिहासिक फैसला को पूरे देश की जनता सराह रही है़ आप सबों ने अगर सहयोग एवं ताकत दिया तो आने वाले दिनों में नीतीश बाबू एवं लालू बाबू दिल्ली पर भी कब्जा कर सकते है़ं उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बिहार में अपराधिक घटनाएं, सड़क दुर्घटनाएं, घरेलू हिंसा में भारी कमी हुई है,
गरीबों की मेहनत की कमाई की बर्बादी बंद होग गयी़, भले ही सरकार को चार हजार करोड़ राशि सलाना नुकसान हुआ, परंतु जनहित में एक बड़ा फैसला है़ मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि सुंदर बिहार एवं सुंदर कोशी बनाने का मुख्यमंत्री जी ने जो संकल्प लिया था, आज वह दिख रहा है़ पांच साल के अंदर शायद कोई गली नहीं बचेगा,
जो पक्की नहीं हो, घर-घल नल लगेगा, शौचालय बनेगा, भूमिहीनों को वासगीत पर्चा मिलेगा, हर खेत को पानी एवं हर हाथ को काम मिलेगा़ इस दौरान दीपेंद्र यादव, ललन यादव, चंदेश्वरी दास, प्रमोद यादव, प्रो अमरेंद्र यादव, महाधन ठाकुर, बलराम सिंह यादव, किरो सादा आदि थे.