चौसा थाना क्षेत्र में देशी शराब के 26 कार्टून तथा 93 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी
Advertisement
चौसा में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
चौसा थाना क्षेत्र में देशी शराब के 26 कार्टून तथा 93 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी अवैध शराब बिक्री करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा चौसा : गुप्त सूचना के आधार पर चौसा थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब बरामद की गयी है. जानकारी के अनुसार […]
अवैध शराब बिक्री करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा
चौसा : गुप्त सूचना के आधार पर चौसा थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब बरामद की गयी है. जानकारी के अनुसार देशी शराब की 26 पेटी में बंद 574 बोतल बरामद हुई है. वहीं विदेशी शराब के 93 बोतल भी बरामदगी की गयी है. साथ ही शराब ले जा रही टैंपो समेत इस घटना में शामिल तीन लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया है. थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि पूरे क्षेत्र में शराब बंदी को लेकर सघन गश्ती जारी है.
अवैध शराब बिक्री करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर भी कुछ लोग क्षेत्र में अवैध शराब लेकर बांटने का मनसूबा बना रहे हैं, लेकिन पुलिस पूर्ण चुस्ती के साथ ऐसे लोगों के मंसूबे को नाकामयाब कर देगी. वहीं इस घटना में जिन लोगों का नाम सामने आया है तथा उन्हें संरक्षण दे रहे लोगों को भी बेनकाब कर जेल भेजा जायेगा.
चौसा थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीपीओ उदाकिशुनगंज रहमत अली ने बताया कि चौसा रूपौली रोड चौसा कृष्णा टोला के पोखरिया के पास आ रही टैंपो में देशी शराब 26 काटून, चार सौ एमएल 93 पीस सहित टैंपो चालक सहित जब्त किया गया. बरामद शराब कदवा दियरा के प्रीतम साह अशोक साह, मनोज शर्मा का है.
वहां से रोज शराब विभिन्न जगहों पर भेजी जाती है. शराब ढो कर ले जा रहे आरोपी पंकज शर्मा, मुनती ऋषिदेव, दिलखुश कुमार ने बताया कि शराब की इस खेप को लेकर वे लोग पैना जा रहे थे. आरोपी को चौसा थाना कांड संख्या 70/16 धारा 272/273 भादवी संख्या 47(A) मद्यनिषेद उत्पाद की धारा लगाया गया. इस मौके पर एसआई फागो राम, राजरूप सिंह, राजेश पासवान, मृत्युंजय पासवान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement