मधेपुरा : बाजार में कोल्ड ड्रिंक्स के अलावे ठंडा पानी के नाम पर गर्म कमाई की जा रही है. लोकल कंपनी का पानी बोतल जहां सात से आठ रूपये में खरीद की जाती है. वहीं उसे ठंडा कर 18 से 20 रूपये तक में बेची जा रही है. जब कोई ग्राहक इसका विरोध करते है […]
मधेपुरा : बाजार में कोल्ड ड्रिंक्स के अलावे ठंडा पानी के नाम पर गर्म कमाई की जा रही है. लोकल कंपनी का पानी बोतल जहां सात से आठ रूपये में खरीद की जाती है. वहीं उसे ठंडा कर 18 से 20 रूपये तक में बेची जा रही है. जब कोई ग्राहक इसका विरोध करते है तो दुकानदार के साथ झड़प तक हो जाती है.
वहीं कोल्ड ड्रिंक्स तो प्रिंट से अधिक दाम में खुले आम बेची जा रही है. इस मनमानी को रोकने की दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई अबतक नहीं हुई है. हालांकि कार्रवाई होगी भी कैसी भीषण गर्मी सुख रहे हलक की प्यास बुझाने के लिए लोग ठंडा पेयपद्धार्थ खरीदते है. कुछ देर के लिए अधिक कीमत देने की कसक लोगों को रहती है लेकिन इसकी शिकायत करने की बजाय इसे लोग भूला देते है.
ठंडा करने के नाम पर वसूली जाती है अधिक राशि . बाजार में जब आप कोल्ड ड्रिंक्स या ठंडा पानी बोतल खरीदने जाते है तो दुकानदार यही कहते है कि भाई ठंडा का अतरिक्त चार्ज लिया गया है. जबकि नियमानूकुल प्रिंट के हिसाब से कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री होनी चाहिए.
लेकिन जबरन ठंडा करने के नाम पर अवैध रूप से अधिक दाम की वसूली की जा रही है. हालांकि दुकानदार का कहना है कि पहले प्रिंट के हिसाब से दसे से बीस प्रतिशत मुनाफा रहता था. लेकिन अब प्रिंट के हिसाब से मुनाफा काफी कम हो गया है. इसलिए मंहगी बिजली के कारण ठंडा का चार्ज अलग से लिया जाता है.