जयनगर : नगर पंचायत जयनगर वार्ड संख्या 8 मारवाड़ी मुहल्ला वासियों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन लिखकर मुहल्ले में व्याप्त गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है. अपने लिखे आवेदन में मुहल्ले वासियों ने कहा है कि मारवाड़ी मुहल्ला वार्ड संख्या 8 में जगह- जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है और गंदगी के कारण मुहल्ले के नालियों से निकलने वाली सड़ांध बदबू से मुहल्लेवासी परेशान रहते हैं.
गंदगी में मच्छर मक्खी के पनपने से मुहल्ले में महामारी फैलने की आशंका बनी रहती है. इसी मुहल्ले में महिला महाविद्यालय, कन्या उच्च विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय और एक मदरसा भी है ,लेकिन सड़को पर कचरों को ढेर के बीच ही छा़त्र छा़त्राओं सहित अन्य राहगीरों को होकर गुजरना पड़ता है.
मुहल्लेवासियों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से मुहल्ले में यथाशीघ्र साफ सफाई की व्यवस्था कर गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है.आवेदन पर काली प्रसाद जयसवाल, मो. महताब, दिलीप कुमार प्रसाद, मो. फिरोज, सुधीर कुमार बैरोलिया, राजेश कुमार मंडल, अनिल कुमार जयसवाल, प्रेम जयसवाल, पूजा कुमारी, सुमित बंका, मो. जावेद समेत अनेक मुहल्लेवासियों के हस्ताक्षर हैं.