19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

मधेपुरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते ही पुलिस प्रशासन की नजर प्रत्याशियों के कार्यशैली पर तल्ख होने लगा है. मधेपुरा पुलिस ने मंगलवार की रात कुमारखंड प्रखंड के तीन पंचायत में अभियान चलाकर प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन का पाठ पढाया. एएसपी राजेश कुमार के निर्देश पर चार […]

मधेपुरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते ही पुलिस प्रशासन की नजर प्रत्याशियों के कार्यशैली पर तल्ख होने लगा है. मधेपुरा पुलिस ने मंगलवार की रात कुमारखंड प्रखंड के तीन पंचायत में अभियान चलाकर प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन का पाठ पढाया.

एएसपी राजेश कुमार के निर्देश पर चार थानाध्यक्ष की टीम ने इस दौरान प्रत्याशियों के घरों की तलासी भी ली. इस बाबत जानकारी देते हुए एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि कई प्रत्याशी के विरूद्ध कई दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि वह गांव में माहौल बनाने के लिए अलग – बगल के इलाके से अपराधी चरित्र के व्यक्तियों को बुलाकर अपने घर पर रख रहे है. वहीं कुछ प्रत्याशी के विरूद्ध पैसा बांटने और ताड़ी पिलाने की शिकायत भी गुप्त रूप से मिली थी.
शिकायत के आलोक में एसपी विकास कुमार के निर्देश पर कुमारखंड थाना, श्रीनगर थाना, बेलाड़ी ओपी एवं भतनी ओपी अध्यक्ष की टीम गठित कर प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत, रामनगर महेश, पंचायत और पुरैनी पंचायत के संदिग्ध प्रत्याशियों के घर पर छापेमारी की गयी. इस दौरान प्रत्याशियों के घर पर मौजूद बाहरी व्यक्तियों से भी आवश्यक पूछताछ की गयी. एएसपी ने बताया
कि पुलिस टीम लगातार अभियान
जारी रखेगी. किसी भी स्थिति में पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की मनमानी बर्दास्त नहीं की जायेगी. अगर कोई प्रत्याशी मतदाताओं को भयभीत या प्रलोभित करने की कोशिश करता है तो पुलिस तत्काल कड़ी कार्रवाई करेंगी. मतदान के दौरान बेवजह हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन
लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें