कहरा : केंद्र सरकार द्वारा संचालित भारतीय उद्योग परिसंघ संस्थान (सीआइआइ) द्वारा सोमवार को सुलिंदाबाद मध्य विद्यालय में 200 बच्चों को सोलर लैंप का मुफ्त वितरण किया गया. मालूम हो सीआइआइ ने अब तक जिले में स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत 50 शौचालयों का निर्माण करा विद्यालय को समर्पित किया है. इसी दौरान सुलिंदाबाद में संस्थान द्वारा टाटा निर्मित सोलर द्वारा संचालित होने वाले टेबल लैंप वितरण का किया गया.
संस्थान के बिहार प्रभारी अविनाश कुमार झा ने बताया कि संस्थान द्वारा जिस विद्यालय में शौचालय का निर्माण कराया गया है. वैसे सभी विद्यालयों मे बच्चों को मुफ्त में सोलर लैंप दिया जाएगा. इसी क्रम में ग्रामीण पप्पू कुमार, मोहम्मद रहीम, नीरज ठाकुर आदि ने क्षेत्र में बिजली विहीन विद्यालयों में रूफ टेप सोलर प्लेट लगवाने की मांग की.
जिससे बिजली विहीन विद्यालयों में बच्चों के लिए हवा व रोशनी की व्यवस्था हो सके. वहीं कार्यक्रम के दौरान पहुंचे टाटा पावर के हेड एचआर दीक्षा कुमारी ने बच्चों को इस लैंप का उपयोग पढ़ाई में करने की बात कही. इस मौके पर टाटा पावर के बिहार प्रभारी प्रभात झा, संदीप शांडिल्य, कुमार किरण, रतन राय, विद्यालय प्रधान सोमेश कुमार सहित बच्चों के अभिभावक एवं ग्रामीण मौजूद थे.