19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी की चपेट में आये युवक की मौत

मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र स्थित गुलजार बाग वार्ड नंबर 20 में गुरुवार की रात छायी खामोशी के बीच चित्कार की आवाज सुनाई देने लगी. हादसे में जान गंवा बैठे मिथुन कुमार का शव जैसे ही गुलजार बाग पहुंचा मोहल्ले में सारे लोग दहाड़ मार कर रोने लगे. पहले ही एक पुत्र को गवां बैठे […]

मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र स्थित गुलजार बाग वार्ड नंबर 20 में गुरुवार की रात छायी खामोशी के बीच चित्कार की आवाज सुनाई देने लगी. हादसे में जान गंवा बैठे मिथुन कुमार का शव जैसे ही गुलजार बाग पहुंचा मोहल्ले में सारे लोग दहाड़ मार कर रोने लगे. पहले ही एक पुत्र को गवां बैठे पिता मनोज साह दूसरे पुत्र के शव को देख बेसूध होकर गिर पड़े. वहीं पत्नी खुशबू कुमारी लगातार बेहोश हो रही थी.
ढाई साल की बेटी पलक अपने दादा से बार बार यही सवाल कर रही थी कि मम्मी क्यों चुड़ी तोड़ रही है, पापा तो अस्पताल में है. पलक की यह बातें सुन वहां मौजूद लोगों के आंखों से बरबस आंसू टपक पड़े. आखिर दो बेटे को खो चुके पिता और माता को देख कर लोगों का ह्दय पिघल गया और अनायास ही लोगों के दिल से यही आवाज निकलते सुनाई दी भगवान दुश्मन को भी ऐसी नौबत न आये. वहीं देर रात मिथुन की बड़ी बेटी नैना ने पिता को मुखाग्नि दी.
मिथुन के लिए मौत बन कर आयी आंधी
31 मार्च की शाम उठी तेज आंधी मिथुन के लिए मौत बन कर आयी. बताया जाता है कि 31 मार्च को मिथुन सहरसा से मधेपुरा घर लौट रहा था. इस बीच रास्ते में ही आंधी उठ गयी, आंधी इतनी तेज थी कि सड़क पर वाहनों का चलना मुश्किल हो गया था.
गणेश स्थान के पास आंधी की चपेट में आकर मिथुन बाइक के साथ सड़क पर गिर पड़ा. इस दौरान मठाई के पास आंधी के कारण बीच सड़क पर गिरे पेड़ को हटवाने जा रहे सदर अंचलाधिकारी मिथलेश कुमार की नजर जख्मी अवस्था में गिरे मिथुन पर पड़ी. तत्काल अंचलाधिकारी ने मिथुन के गंभीर हालात को देखते हुए अपनी गाड़ी से ही सदर अस्पताल में भरती कराया. इसके बाद अंचलाधिकारी ने मिथुन के परिजनों को इसकी सूचना दी.
इलाज के दौरान पटना में हुई मिथुन की मौत :इलाज के दौरान सदर अस्पताल में डाक्टरों ने मिथुन की हालात बिगड़ते देख बेहतर इलाज के सहरसा रेफर कर दिया. परिजनों ने इलाज के लिए सहरसा में मिथुन को भरती करवाया. लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. पटना में गंभीर रूप से जख्मी मिथुन को बचाने का डॉक्टरों ने भरसक प्रयास किया. लेकिन बुधवार को इलाज के दौरान ही मिथुन की मौत हो गयी.
पटना से गुरुवार को एम्बुलेंस से जैसे ही मिथुन का शव पहुंचा समूचे गुलजार बाग मोहल्ले में कोहराम मच गया. शाम में अधिकांश घरों के चूल्हे नहीं जले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें