मधेपुरा : गुलजार बाग वार्ड नबंर 20 निवासी मनोज साह के छोटे बेटे आकाश की मौत पहले ही सड़क दुर्घटना में हो चुकी थी. सहरसा में सड़क हादसे का शिकार बने आकाश की मौत के कुछ ही दिन बीते थे कि मनोज साह का बड़ा बेटा मिथुन भी हादसे का शिकार बन बैठा.
दोनों बैठे को खो चूके मनोज साह व उसकी पत्नी के बुढापे की लाठी अब कौन बनेगा यही बात लोगों की जुबान पर थी. आखिर ये दोनों बेटे के कंधे पर ही पूरे परिवार की जिम्मेवारी थी. अब अपने पीछे छोड़ गये पत्नी के अलावे दो छोटी छोटी बेटियों का लालन पालन कैसे होगा यह लोगों के लिए सवाल बन गया है.