मधेपुरा : दो दिवसीय अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मधेपुरा की टीम ने सहरसा टीम को कड़ी टक्कर देकर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया. यह प्रतियोगिता नौ अप्रैल से दस अप्रैल तक पूर्णिया में आयोजित किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मधेपुरा की टीम 17 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया.
वहीं सहरसा की टीम 13 अंक प्राप्त किया. जिला कबड्डी संघ सचिव अरूण कुमार ने बताया कि कप्तान प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम ने बेहतरीन सफलता पायी. टीम में प्रवीण के अलावे संजीव कुमार, अर्जुन मलिक, रूपेश कुमार, पप्पू कुमार, राहुल कुमार, मंजीत कुमार, मो तनवीर ने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
टीम की सफलता पर वरीय उपसमाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार, एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष देवराज अर्स, प्राइवेट स्कूज एसोसिएशन के किशोर कुमार, खेल प्रशिक्षक सविता कुमारी, अभिमन्यू कुमार, मनीष कुमार, प्रेम कुमार ने इस जीत पर टीम को बधाई दी.