मधेपुरा : इप्टा मधेपुरा की ओर से आयोजित ग्रामीण नाट्य महोत्सव में रविवार को दिन के दो बजे विचार गोष्ठी एवं स्मारिका का लोकार्पण शालोम मिशन स्कूल के प्रांगण में होगा. यहां ‘ लोक संस्कृति के समक्ष संकट एवं समाधान’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है. इसकी अध्यक्षता डा आलोक कुमार करेंगे. उद्घाटनकर्ता प्रो योगेंद्र नारायण यादव तथा मुख्य वक्ता इप्टा के सचिव फिरोज अशरफ होंगे.
वक्तागणों की सूची में डा अमोल राय, डा दशरथ प्रसाद सिंह, डा जवाहर पासवान, कामरेड रमन कुमार, डा सिद्धेश्वर कश्यप, चंद्रशेखर कुमार, डा अरूण कुमार बच्चन, कामरेड प्रमोद प्रभाकर, रूपेश कुमार, डा अमिताभ कुमार, धर्मेंद्र भारद्वाज, मानस चंद्र सेतु, डा मिथिलेश वत्स शामिल हैं, धन्यवाद ज्ञापन डा अरूण कुमार करेंगे, जबकि शाम के पांच बजे से लोक गाथा कार्यक्रम के तहत नारदी, चैता एवं आल्हा आदि लोक गायन की प्रस्तुति की जायेगी. शाम छह बजे से नाटक की फेहरिस्त में कटिहार इप्टा की ओर से ‘अहिंसा परमो धर्म’ एवं पटना इप्टा की ओर से ‘नंगा राजा’ शामिल है. वहीं जनवादी गीत मुरलीधर के नेतृत्व में प्रस्तुत किया जायेगा.
डॉ भाभा को भारत रत्न देने की मांग
कार्यक्रम के दौरान इप्टा के संस्थापक और इप्टा का नामकरण करने वाले महान परमाणु वैज्ञानिक डॉ. होमी जहांगीर भाभा को भारत रत्न देने की मांग की गयी. इसका समर्थन विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा सहित तमाम अतिथि और दर्शकों ने किया. इप्टा इस आशय का प्रस्ताव राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजने का निर्णय लिया.
बीहू नृत्य ने मोहा सबका मन
कार्यक्रम के पहले दिन शुरूआत में असम का लोक नृत्य बीहू की प्रस्तुति राजू दास के नेतृत्व में की गयी. कार्यक्रम में मधेपुरा इप्टा के कलाकारों ने नारदी और झिझिया का प्रदर्शन किया. अंत में बंगाल से आये कलाकारों ने देवाशीष दत्ता के निर्देशन में नाटक ‘कृष्णा’ का मंचन किया.
नाटक में मुख्य अभिनय देवयानी दत्ता और दया दत्ता ने निभाया कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक सुभाष चंद्र ने किया. उद्घाटन समारोह का संचालन तुरबसु ने किया. कार्यक्रम में इप्टा संरक्षक डा विनय कुमार चौधरी, दशरथ प्रसाद सिंह, डा अलोक कुमार, रमण कुमार, शशि कुमार, संतोष कुमार, संयुक्त सचिव अंजलि कुमारी, नंदिनी कुमारी ने मुख्य भूमिका निभायी.
पुस्तक का किया गया लोकार्पण
उद्घाटन सत्र के दौरान बिहार पंचायती राज सेवा के अधिकारी व मधेपुरा एसएफसी प्रबंधक नौशाद अहमद खां द्वारा लिखित पुस्तक पंचायती राज में ‘महिला आरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण’ पुस्तक का लोकार्पण विजय कुमार वर्मा ने किया. जबकि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित संगीतज्ञ व विवि में अंगरेजी के पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ योगेंद्र नारायण यादव द्वारा लिखित हिंदी कविता संग्रह
‘नगमों के शहर में’ का लोकार्पण डा रवि ने किया. वहीं संदीप शांडिल्य द्वारा निर्मित मधेपुरा इप्टा के वेबसाइट का शुभारंभ भी डीएम मो. सोहैल द्वारा किया गया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता इप्टा के कार्यकारी अध्यक्ष डा नरेश कुमार ने की. जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रशांत कुमार ने किया.