20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो अब बदल रहा बीएन मंडल विवि !

…तो अब बदल रहा बीएन मंडल विवि ! फोटो- कैंपस 1 एवं 2कैप्शन- परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए प्रतिकुलपति डा जय प्रकाश नारायण झा व अन्य – बीएनएमयू . कदाचार मुक्त परीक्षा विवि के लिए शुभ संकेत प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा चल रही […]

…तो अब बदल रहा बीएन मंडल विवि ! फोटो- कैंपस 1 एवं 2कैप्शन- परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए प्रतिकुलपति डा जय प्रकाश नारायण झा व अन्य – बीएनएमयू . कदाचार मुक्त परीक्षा विवि के लिए शुभ संकेत प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा चल रही है. परीक्षा में इस वर्ष बदला बदला सा नजारा दिख रहा है. कहीं परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को हिलने का मौका नहीं दिया जा रहा है तो कहीं एक ही दिन में दो दर्जन परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया जाता है. कदाचार युक्त परीक्षा के लिए प्रचलित हो चूके बीएन मंडल विवि में कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन होना विवि के लिए शुभ संकेत है. विवि के बदलते माहौल का सारा श्रेय कुलपति डा विनोद कुमार जाता है. हालांकि स्नातक स्तरीय परीक्षा एवं परीक्षाफल प्रकाशन का दायित्व मिलने के साथ ही प्रतिकुलपति डा जय प्रकाश नारायण झा मुस्तैदी के साथ इसका निर्वहन कर रहे है. स्नातक तृतीय खंड की यह परीक्षा विवि के इतिहास में एक मानक के तौर देखा जा रहा है. प्रतिकुलपति डा जय प्रकाश नारायण झा ने सभी कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर कदाचार को कतई बरदशात नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दो या दो से अधिक परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा. वहां अगर कदाचार करते हुए कोई परीक्षार्थी पकड़ा जाता है तो इसकी पूरी जवाबदेही संबंधित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक की होगी. इससे पहले शुक्रवार को स्नातक तृतीय खंड परीक्षा के दूसरे दिन द्वितीय पाली में प्रतिकुलपति डा जय प्रकाश नारायण झा ने टीपी कॉलेज मधेुपरा परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. वहां एक एक कर सभी एक्जाम हॉल का प्रतिकुलपति ने बारीकी से जांच की. मौके पर उन्होंने परीक्षार्थियों को कड़े लहजे में हिदायत देते हुए कहा कि चोरी करते पकड़े गये तो परीक्षा से तीन वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया जायेगा. निरीक्षण के दौरान टीपी कॉलेज केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन से प्रतिकुलपति संतुष्ट दिखे. उन्होंने प्राचार्य डा एचएलएस जौहरी सहित सभी वीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन में विवि प्रशासन को सहयोग करने की बात कही. निरीक्षण के दौरान प्राचार्य के अलावे डा जवाहर पासवान, परीक्षा नियंत्रक डा राजीव रंजन, प्रो आरपी राजेश सहित अन्य शिक्षक व वीक्षक मौजूद थे. समारोह पूर्वक मनाया जायेगा मधेपुरा कॉलेज का स्थापना दिवस मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत मधेपुरा कॉलेज मधेुपरा का स्थापना दिवस दस अप्रैल को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद समारोह का आयोजन किया गया है. इस संबंध में कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डा अशोक कुमार ने बताया कि कॉलेज का स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर कॉलेज के क्रीड़ा पदाधिकारी डा रत्नाकर भारती, लेफटीनेंट प्रो गौतम कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विजेंद्र मेहता, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो भारती झा एवं कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे. अजीत कुमार झा बने पूर्णिया कॉलेज पूर्णियां के अर्थपाल मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में अर्थपाल के पद एसोसिएट प्रोफेसर डा अजीत कुमार झा को नियुक्त किया गया है. इस संबंध में कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह ने पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के प्रधानाचार्य को पत्र जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अजीत कुमार झा एसोसिएट प्रोफेसर, वनस्पतिशास्त्र विभाग, पूर्णियां कॉलेज पूर्णिया को यथाविहित अवधि तक के लिए अर्थपाल (आय) नियुक्त किया जाता है. कॉलेजों को देना होगा इक्यावन करोड़ का हिसाब मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि क्षेत्राधीन 2 (एफ) एवं 12 (बी) श्रेणी के महाविद्यालयों को योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रथम चरण में स्वीकृत इक्यावन करोड़ का हिसाब दो दिनों के अंदर जमा करना होगा. इस संबंध में कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह ने 2 (एफ) एवं 12 (बी) श्रेणी के महाविद्यालयों के प्राचार्य को पत्र जारी कर कहा है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में विभागीय स्वीकृत्यादेश संख्या 64 दिनांक 15.02.15 द्वारा स्वीकृत की गयी सहायक अनुदान राशि की अद्यतन स्थिति व प्रगति प्रतिवेदन यथाशीघ्र दो प्रतियों में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय को उपलब्ध करावें. ताकि निदेशक उच्च शिक्षा, शिक्षा विभाग, बिहार को शीघ्रातिशीघ्र प्रगति प्रतिवेदन समर्पित किया जा सके. विवि से मिली जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा, शिक्षा विभाग के निदेशक डा खालिद मिर्जा ने कुलसचिव को पत्र प्रेषित कर वित्तीय वर्ष 2014-15 में विभागीय स्वीकृत्यादेश संख्या 64 दिनांक 05.02.2015 द्वारा स्वीकृत की गयी योजनाओं का अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध करावें. वहीं पत्र में कहा गया है कि राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के विकास के लिए कुल 83 करोड़ 93 लाख 51 हजार 564 रूपये की योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रथम चरण में कुल 50 करोड़ 23 लाख 45 हजार 73 रूपये की सहायक अनुदान स्वीकृत की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें