राशू झा को साइंस टेलेंट में मिला गोल्ड मेडल सहरसा मुख्यालय. कायस्थ टोला निवासी अमित कुमार दीपक एवं शिक्षिका नीतू झा कर पुत्री वनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान में अध्ययनरत राशू झा को नेशनल साइंस टेलेंट सर्च एक्जामिनेशन में देश भर में 1044वां स्थान मिला है. विज्ञान में बेहतर प्रदर्शन के लिए राशू को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है. राशू की सफलता पर सर्जन डॉ अवनीश कर्ण, अल्पना कर्ण, डॉ ज्ञद्धा कर्ण सहित सफल प्रतिभागी के दादा एसबीआइ के रिटायर्ड अधिकारी टी नंदन, नाना प्रो रामकिंकर ठाकुर, मगन स्वरूप व अन्य ने बधाई देते बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की है. फोटो- राशू 12- गोल्ड मेडलिस्ट राशू झा——————————–बजट नहीं भेजने पर विवि शिक्षक संघ ने जतायी चिंतासहरसा मुख्यालय. बजट नहीं भेजने पर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने चिंता व्यक्त की है. बीएनएमयू शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ देवनारायण साह ने कहा कि दिनोंदिन विश्वविद्यालय की व्यवस्था गिरती ही जा रही है. उन्होंने कहा कि सिंडिकेट का बैठक नहीं होना, सीनेट से बजट पास नहीं होना, पीजी अरसी की बैठक का नहीं बुलाना, विवि के आय-व्यय के साथ विकास एवं अन्य गतिविधि के अवरुद्ध होने की संभावना बनती जा रही है. डॉ साह ने कहा कि मात्र बजट पास नहीं होने से विवि में कार्यरत शिक्षक, कर्मचारी, कारसेवक व अन्य कोटि के कर्मियों का वेतन बंद होने की संभावना बनती जा रही है. जबकि विवि में नियम, विनियम, परिनियम एवं अधिनियम के अनुसार सीनेट, सिंडिकेट, परीक्षा समिति, विद्वत परिषद, वित्त समिति विधिवत गठित है. उपाध्यक्ष ने कहा कि यह सिर्फ शिक्षक संघ की नहीं, बल्कि सभी प्रकार के स्टेच्यूटरी बोर्डों के लिए चिंता का विषय है. इसका शीघ्र निदान आवश्यक है.
राशू झा को साइंस टेलेंट में मिला गोल्ड मेडल
राशू झा को साइंस टेलेंट में मिला गोल्ड मेडल सहरसा मुख्यालय. कायस्थ टोला निवासी अमित कुमार दीपक एवं शिक्षिका नीतू झा कर पुत्री वनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान में अध्ययनरत राशू झा को नेशनल साइंस टेलेंट सर्च एक्जामिनेशन में देश भर में 1044वां स्थान मिला है. विज्ञान में बेहतर प्रदर्शन के लिए राशू को गोल्ड मेडल से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement