13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंचों का गठन, 9 को लगेगी लोक अदालत

मधेपुरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा के सचिव दशरथ मिश्रा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मजहर इमाम के निर्देश पर 09 अप्रैल को होने वाली लोक अदालत के लिए मधेपुरा में तीन बेंच का गठन एवं उदाकिशुनगंज के लिए दो बेंचों का गठन किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि […]

मधेपुरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा के सचिव दशरथ मिश्रा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मजहर इमाम के निर्देश पर 09 अप्रैल को होने वाली लोक अदालत के लिए मधेपुरा में तीन बेंच का गठन एवं उदाकिशुनगंज के लिए दो बेंचों का गठन किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि आगामी लोकअदालत के सिलसिले में दीवानी एवं राजस्व तथा

मजदूरी एवं परिवारिक वादों को निबटाने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कक्ष में 13 अंचलों के अंचलाधिकारी एवं भूमि अपर समाहर्ता के साथ जिला विधिक प्राधिकार के अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक कई दौर की हो चूकी है. उन्होंने बताया कि अब तक महिला हेल्पलाइन मधेपुरा के चिहिन्त 16 मामलों में, परिवार न्यायालय मधेपुरा में चिहिन्त 18 मामलों में, घरेलू हिंसा चिहिन्त तीन मामलों में,

न्यायालयों में लंबित दिवानी मामलों में चिहिन्त 88 मामलों में तथा मजदूरी के चिहिन्त 66 मामलों में नोटिस निर्गत किये गये है तथा कुछ मामलों में नोटिस प्रक्रियाधीन है. उन्होंने बताया कि शनिवार को होने वाली लोक अदालत सात बजे सुबह से शुरू होगी. इसमें दिवानी एवं राजस्व तथा मजदूरी एवं परावारिक वादों के वाद पूर्व तथा वाद पश्चात मामलों के आपसी सुलह समझौते के आधार पर निष्पादन होगा.

मधेपुरा में होने वाले लोक अदालत के पहले बेंच में प्रधान न्यायाधीश परिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश अतुल कुमार श्रीवास्तव, कुमारी कंचन एवं किरण कुमारी अधिवक्ता, सुमन कुमारी लिपिक एवं मदन कामती आदेशपाल होंगे. इस बेंच में विवाह से संबंधित मामले, घरेलू हिंसा से संबंधित मामले एवं महिला हेल्प से संबंधित मामले निबटाये जायेंगे. यह बेंच परिवार न्यालय के कक्ष में कार्य करेंगा. दूसरे बेंच में नीरज कुमार द्वितीय सबजज फोर्थ, अनिल कुमार एवं सुचिंद्र कुमार सिंह अधिवक्ता, प्रवीण कुमार एवं सुधीर झा लिपिक एवं विनोद ठाकुर आदेशपाल होंगे.

इस बेंच में दिवानी एवं राजस्व से संबंधित मामले सुलझाये जायेंगे. यह सब जज प्रथम के न्यायालय में कार्य करेगा. तृतीय बेंच में राजेश प्रसाद अतरिक्त मुंशी, नीरज कुमार सिंह पिंटू एवं सत्येंद्र कुमार मिश्रा अधिवक्ता, श्यामानंद सिंहा एवं बिनोद कुमार गुप्ता लिपिक एवं रामकिशुन आदेशपाल शामिल होंगे. इसमें मजदूरी से संबंधित मामले सुलझाये जायेंगे. यह अतरिक्त मुंशीफ के न्यायालय में कार्य करेगा. उदाकिशुनगंज में होने वाले लोक अदालत के लिए प्रथम बेंच में अशोक कुमार प्रथम एसडीजीएम, मोहन कांत ठाकुर एवं नीलमणि अधिवक्ता, सुरेंद्र राम एवं अजुर्ण कुमार लिपिक एवं विजय बहादुर आदेशपाल होंगे.

इस बेंच में दिवानी एवं राजस्व से संबंधित मामले सुलझाये जायेंगे. यह बेंच एसडीजीएम के न्यायालय में कार्य करेगा. दूसेर बेंच में पीके चौधरी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मनोज शंकर ठाकुर एवं विकास कुमार सिंह अधिवक्ता, मुस्तफा आलम एवं दुखन रजक लिपिक एवं विवेका सिंह आदेशपाल शामिल होंगे.

इस बेंच में घरेलू हिंसा, महिला हेल्पलाइन एवं मजदूरी से संबंधित मामलों का निबटारा किया जायेगा. यह बेंच पीके चौधरी के न्यायालय में कार्य करेगा. जिला विधि प्राधिकार के अध्यक्ष मजहर इमाम ने लोगों से इस लोक अदालत में भारी से भारी संख्या में आकर अपने मामले को निबटाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा माध्यम है जिससे लोग बिना खर्च किये अपने मामले का निष्पादन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें