मधेपुरा : मधेपुरा मुख्य डाक घर की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. ग्राहकों ने सवाल उठाया है कि आखिर जहां दिन में लिंक फेल रहने के कारण आम लोगों का कार्य नहीं पाता है. वहीं ग्राहकों की भीड़ समाप्त होने के बाद मुख्य गेट को बंद कर देर रात तक कौन सा कार्य होता है यह समझ से परे है.
ग्राहक दिलीप कुमार सिंह ने सवालिया लहजे में कहा कि कहीं खास लोगों का लेनदेन की माध्यम से कार्य तो नहीं होता है. उन्होंने डाक घर में देर रात तक कार्य करने की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है. वहीं डाक घर के विश्वस्त सूत्रों की माने तो यहां घोर अनियमितता बरती जा रही है.
इस लापरवाही के कारण सरकार को हर महीनों लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. यहीं नहीं डाक घर से एनएससी व टीडी के रीलिजिंग प्लेजिंग से सरकार को राजस्व नहीं मिल रहा है. वर्तमान समय में इसकी जांच की जाये तो रीलिजिंग व प्लेजिंग में बरती जा रही वित्तीय अनियमितता की बात खुल कर सामने आयेगी.