मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र के रतनपट्टी गांव में पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर गुरुवार को दूसरे पक्ष नन्हुकू ऋषिदेव के लोगों के ने प्रथम पक्ष के सदानंद दास के साथ बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी व्यक्ति का उपचार के लिए पटना ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. मुरलीगंज थाना में मृतक के पुत्र के द्वारा चार नामजद व पांच अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
Advertisement
भूमि विवाद को लेकर मारपीट, जख्मी की मौत
मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र के रतनपट्टी गांव में पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर गुरुवार को दूसरे पक्ष नन्हुकू ऋषिदेव के लोगों के ने प्रथम पक्ष के सदानंद दास के साथ बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी व्यक्ति का उपचार के लिए पटना ले जाने के क्रम में मौत हो […]
गौरतलब है कि मुरलीगंज के रतनपट्टी निवासी सदानंद दास व गांव के ही महादलित कुछ लोगों पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा था. गुरुवार को सदानंद दास अपने पुत्र के साथ मुरलीगंज से घर जा रहे थे. उसी दौरान रतनपट्टी पुल के पास पूर्व से ही घात लगाये श्रवण ऋषिदेव, अखिलेश ऋषिदेव, छोटकन ऋषिदेव, नन्हकू ऋषिदेव व पांच अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे. जब दोनों पिता पुत्र पुल के समीप पहुंचे तो वे लोग उसे रोककर गाली गलौज करते हुए जान से मारने कि धमकी देने लगे.
जब किसी तरह भागना चाहा जो नन्हकू ऋषिदेव धारदार हथियार से प्रहार कर दिया. जिससे सदानंद दास गंभीर रूप से घायल हो गये. यह देख उक्त लोग वहां से भाग गये. पुत्र के हल्ला करने पर स्थानीय लोगों पहुंच कर बेहोश पड़े सदानंद को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मधेपुरा व मधेपुरा से पटना रेफर कर दिया.
पटना जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र सुमन कुमार छोटु थाना में चार नामजद व पांच अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले के दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. सघन छापेमारी कर अखिलेश ऋषिदेव और छोटकन ऋषिदेव को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा कि करीब तीन वर्ष पूर्व से ही बंगाली ऋषिदेव से जमीनी विवाद चल रहा था. इस लिए बदले की भावना से बंगाली ऋषिदेव के चारों पुत्र ने एेसा काम किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement