शराब बंदी से महिलाओं में छायी खुशी
Advertisement
जागरूक. कई जगहों पर निकाली गयी रैली, शराब से हाेने वाले नुकसान को बताया
शराब बंदी से महिलाओं में छायी खुशी नशा का सेवन न करने का दिया संदेश शराब बंदी से नाकारात्मक ऊर्जा पर लगेगा लगाम मधेपुरा. भाजपा के जिला महा मंत्री सह प्रवक्ता दिलीप कुमार सिंह ने शराब बंदी की दिशा में सरकार द्वारा किये जा रहें प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार […]
नशा का सेवन न करने का दिया संदेश
शराब बंदी से नाकारात्मक ऊर्जा पर लगेगा लगाम
मधेपुरा. भाजपा के जिला महा मंत्री सह प्रवक्ता दिलीप कुमार सिंह ने शराब बंदी की दिशा में सरकार द्वारा किये जा रहें प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार का यह कदम सराहनीय है. और सामाज में लोगों में नाकारात्मक उर्जा के संचार पर लगाम लगेगा. वहीं दूसरी ओ शराबी पति और पुत्र से त्रस्त लाखों माताओं को शांति मिलेगी. उन्होंने कहा कि 30 मार्च तक शराब की बिक्री में और अकेले 31 मार्च के दिन की गयी शराब बिक्री में काफी बड़ा अंतर है.
उन्होंने कहा कि इस बात से ऐसा लगता है कि लोगों के द्वारा सुविधा जनक तौर पर काफी संख्या में शराब की बोतलें दुकानों से खरीद कर स्टॉक किये गये है. जिसका उपयोग बड़े पैमाने पर पंचायत चुनाव के दौरान किया जा सकता है. ऐसे में सरकार व प्रशासन को अपने स्तर से छानबीन कर विशेष कर ग्रामीण इलाकों में छापेमारी की जाए, ताकि वास्तविक रूप से शराब बंदी को अमली जामा पहनाया जा सकें.
प्रखंड क्षेत्र में शनिवार के सुबह ग्रामीण महिलाओं के द्वारा शराब बंदी को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. महिलाओं की रैली पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर विभिन्न गलियों में पहुंच कर अन्य महिलाओं को भी जागरूक किया.
मधेपुरा : महिला ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि जो पियेगा दारू, उसे लगेगा झारू सहित अन्य नारे लगाये. थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उत्पाद विभाग के द्वारा अवैध देशी शराब के चार सौ एमएल का 31 बोतल जब्त किया. वहीं उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गम्हरिया पंचायत निवासी रूपेश भगत के घर पर उत्पाद अधीक्षक रविंद्र प्रसाद, अवर निरीक्षक कामेश्वर त्रिपाठी के द्वारा छापेमारी की गयी. गृह स्वामी भागने में सफल रहा. सभी शराब जब्त कर कानूनी प्रक्रिया की कार्रवाई की जा रही है.
जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली: आलमनगर, मधेपुरा. प्रखंड क्षेत्र में शराब बंदी को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. रेली का नेतृत्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर राय के अध्यक्षता में किया गया. रैली विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए लोगों को नशा सेवन से दूर रहने का संदेश दिया. साथ ही लोगों से कहा गया कि अब शराब को जीवन भर हाथ नहीं लगायेंगे. शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. एक स्वस्थ्य सामाज का निर्माण नशा सेवन से दूर रह कर करेंगे.
इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता कुंदन चौधरी, मनी मंडल, अमरेंद्र चंद्रवंशी, पप्पू झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली में भाग लेकर लोगों को जागरूक किया. वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर से प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष चिकित्सा पदाधिकारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका द्वारा रैली का आयोजन कर लोगों को नशा से वंचित दूर रहने का संदेश दिया.
चौसा में जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली :चौसा, मधेपुरा : प्रखंड में जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा शराब बंदी को लेकर मुख्यालय बाजार से रैली निकाली गयी. मुख्यमंत्री के संकल्प और बिहार में विदेशी एवं मशालेदार शराब की पूर्णत: बंदी एवं विदेशी शराब पर प्रतिबंध लगाये जाने से आम लोगों में खुशी देखी जा रही है.
रैली पीएचसी गेट से निकल कर बीस सूत्री अध्यक्ष सह मुखिया मनोज प्रसाद यादव के नेतृत्व में निकाली गयी. रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार जिंदाबाद, नशा को जो हुआ शिकार उसका उजड़ा घर परिवार सहित विभिन्न प्रकार के नारे लगाये. रैली में नरेश ठाकुर निराला, मनोज पासवान, मृत्युंजय कुमार, राष्ट्रीय जदयू उपाध्यक्ष अबुसालेह सिद्धकी, मनोहर मोदी, अजय कुमार साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement