17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

202 बोतल अवैध शराब बरामद

मधेपुरा : कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के बेलारी बाजार से रविवार को दो सौ दो बोतल बिक्री के लिए रखें अवैध शराब को पुलिस ने बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस संबंध में एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बेलारी ओपी अध्यक्ष महेश कुमार यादव एवं भतनी ओपी अध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार […]

मधेपुरा : कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के बेलारी बाजार से रविवार को दो सौ दो बोतल बिक्री के लिए रखें अवैध शराब को पुलिस ने बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस संबंध में एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बेलारी ओपी अध्यक्ष महेश कुमार यादव एवं भतनी ओपी अध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी कर बेलारी बाजार से 202 बोतल अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त किया. साथ ही एक व्यक्ति छेदी महतो उर्फ गोसाय महतो को हिरासत में लिया गया है.

एक अप्रैल से शुरू होगा पठन पाठन : मधेपुरा. जिले के चिह्नित 121 महादलित टोलों में साक्षरता केंद्र के शुभारंभ को लेकर टोला स्तर पर बैठक आयोजित कर केंद्र प्रारंभ करने की तैयारी शुरू हो गयी है. जिला लोक शिक्षा समिति के कार्यक्रम समन्वयक मुरलीधर ने बताया कि इन केंद्रों पर पढाईका कार्य शुरू कर महादलित टोले के लोगों को चिन्हित कर साक्षर बनाने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से सभी महादलित टोलों में केंद्र प्रारंभ कर पठन पाठन का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

कार के पलटने से तीन जख्मी, एक गंभीर. छातापुर. बलुआ थानाक्षेत्र के गड़रिया गॉव के समीप बलुआ नरपतपट्टी पथ में ऑल्टो कार पलट जाने से सवार दो बच्चे सहित तीन लोग जख्मी हो गए. घायलो का उपचार स्थानीय स्तर पर कराया गया. लेकिन एक जख्मी के सिर मे गहरी चोट लगने से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर तंत्रिका अस्पताल सिलीगुड़ी रेफर कर दिया. जहां उक्त जख्मी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक बलुआ निवासी पवन कुमार मिश्रा अपने दो बच्चों के साथ रतनपुरा थाना क्षेत्र स्थित अपने कामत समदा से लौट रहे थे. इसी क्रम में गड़रिया के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गई.

आगजनी में 12 परिवारों का 15 घर राख: मरौना. प्रखंड क्षेत्र के मरौना दक्षिण पंचायत स्थित पांडेपट्टी गांव में रविवार को दिन के करीब 11 बजे अचानक आग लग जाने से दर्जन भर परिवारों का 15 घर जलकर खाक हो गया. इस अग्नि विभीषिका घर में रखा सभी फर्नीचर, कपड़ा, अनाज, जेवरात सहित लाखों रूपयों की संपति जलकर स्वाहा हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें