मधेपुरा : जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 17 लक्ष्मीपुर मुहल्ला स्थित दृष्टि द विजन क्लासेज द्वारा जनवरी माह में आयोजित टेलैंट सर्च एक्साम का परिणाम रविवार को छात्रों के बीच घोषित किया गया. इस अवसर पर कक्षा छह से कक्षा 12 तक के छात्र – छात्राओं के बीच बेहतर प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा छह में रश्मीका रत्न, कक्षा सात में पियूष प्रियांशु कक्षा आठ में जागृति प्रकाश, कक्षा नौ में अंकित कुमार, कक्षा दस में विटटू राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
मौके पर संस्थान के निदेशक पंकज पोद्दार एवं मिनाक्षी पोद्दार ने कहा की कोचिंग का उदेश्य मधेपुरा में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण एवं मानक पूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. कोचिंग विगत छह वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान कर रहा है. कोचिंग में पढने वाले अनेक छात्र छात्राओं ने आईआइटी एवं मेडिकल की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने किया. इस अवसर पर कोचिंग के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. मौके पर विजेंद्र प्रसाद यादव, ललन यादव, पीके यदुवंशी, अशोक पोद्दार, अजय पोद्दार सहित शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद थे.