शंकरपुर, मधेपुरा : पंचायत चुनाव 2016 केा लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में चुनाव कार्य के लिए गठित किये गये सभी कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर की विधिवत संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी ने किया.
उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए आरओ श्री त्यागी ने कहा कि नामांकन के समय नामांकन पत्र के साथ एनआर रसीद, न्यायलय शपथ पत्र, मोबाईल नंबर, तीन फोटो एवं आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी के लिए जाति प्रमाण-पत्र की होना आवश्यक हैं. साथ ही नामांकन प्रपत्र पर समय, क्रमांक और तिथि जरूर लिखें. उन्होने बताया कि संवीक्षा के दिन 5 अप्रैल केा अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक का उम्र कम से कम 21 बर्ष होना आवश्यक हैं. उम्मीदवार एवं प्रस्तावक के उम्र सत्यापन हेतु जन्म तिथि के लिए मैट्रिक का प्रमाण-पत्र भी मान्य होगा. एक व्यक्ति एक ही अभ्यर्थी का प्रस्तावक बन सकता हैं.
साथ ही प्रस्तावक अपना उम्मीदवारी किसी भी पद से नहीं दे सकता हैं. नामांकन के समय किसी भी उम्मीदवार को मदद करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और ऐसे कर्मियों पर सख्त से सख्त विभागीय कानूनी कारवाई कि जाएगी. मौके पर सभी प्रतिनियुक्त कर्मी और पदाधिकारी ने अपने दायित्व का भली भांति निवर्हन करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान सीओ ज्ञान प्रकाश प्रकाश शेराफीम, पीओ रेजा इकबाल, श्रम प्रर्वतन पदा मनोज प्रभाकर, पंचायत सचिव उमेश कुमार, राजेंद्र मुखिया, राजपाल मुखिया, शंभुशरण सिंह, सहायक अर्जून पासी, रोशन कुमार, शिक्षक अशोक स्वर्णकार, लाल बहादुर यादव, मनोज ठाकुर, अजीत कुमार, राकेश झा, दिनदयाल सरदार सहित प्रखंड के कई कर्मी उपस्थित थे.