23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से दो बच्चों की मौत

दर्जनों आक्रांत लक्ष्मीपुर भगवती के वार्ड-5 के महादलित टोला में एक सप्ताह से है डायरिया का प्रकोप सूचना पर स्वास्थ्य विभाग आया हरकत में पीएचसी प्रभारी के नेतृत्व में पहुंची डाक्टरों की टीम कुमारखंड (मधेपुरा) : प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित महादलित टोला में डायरिया से शनिवार देर रात […]

दर्जनों आक्रांत

लक्ष्मीपुर भगवती के वार्ड-5 के महादलित टोला में एक सप्ताह से है डायरिया का प्रकोप
सूचना पर स्वास्थ्य विभाग आया हरकत में
पीएचसी प्रभारी के नेतृत्व में पहुंची डाक्टरों की टीम
कुमारखंड (मधेपुरा) : प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित महादलित टोला में डायरिया से शनिवार देर रात एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि पांच दिन पहले एक बच्चे की मौत हुई थी. वहीं दर्जनों बच्चे अब भी डायरिया से ग्रसित हैं. ग्रामीणों की सूचना पर दोपहर बाद पीएचसी प्रभारी डाॅ डीपी गुप्ता ने बताया कि मेडिकल टीम ने इलाज शुरू कर दिया है. इस वार्ड में करीब एक सप्ताह से डायरिया का प्रकोप है. कुमारखंड प्रखंड के
डायरिया से दो…
लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी छोटू ऋषिदेव की छह माह की पुत्री आंचल कुमारी की मौत शनिवार की देर रात हो गयी. वहीं इसी टोले के हरिहर त्रषिदेव की तीन वर्षीया पुत्री ललिता कुमारी की मौत पांच दिन पहले हो गयी थी. महादलित टोले में विगत एक सप्ताह से डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है. इसे टोला में मनीषा कुमारी (04 वर्ष), अमृता कुमारी (डेढ वर्ष), राहुल कुमार (पांच वर्ष), संजली कुमारी (तीन माह), अंजली कुमारी (डेढ वर्ष), चांदनी कुमारी (चार माह),
रौशन कुमार (04 वर्ष), छोटू कुमार (तीन वर्ष), नैना कुमारी (चार) माह सहित दर्जनों बच्चे डायरिया से पीड़ित हैं. बीमारी को लेकर पीड़ित के परिजन मदन ऋषिदेव, चंदेश्वरी ऋषिदेव, पवन ऋषिदेव, लक्ष्मण ऋषिदेव, रामधारी ऋषिदेव, श्याम सुंदर ऋषिदेव आदि लोगों ने बताया कि बच्चों की उल्टी-दस्त नहीं रुक रही है. बाजार से विभिन्न प्रकार की दवाएं भी दी गयी हैं, लेकिन ठीक नहीं हो रहा है. वहीं हरिहर त्रषिदेव ने बताया कि कुछ दवा दी गयी थी, लेकिन हालत काफी गंभीर होती चली गयी.
वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ डीपी गुप्ता ने बताया कि उन्हें रविवार को इसकी सूचना मिली. उन्होंने डाॅ धनंजय कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम को लक्ष्मीपुर भगवती महादलित टोला भेज दिया है. वहां डाॅक्टर ने डायरिया से पीड़ितों को इलाज करना शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें