मधेपुरा : शनिवार को महिला दिवस आयोजन को लेकर डीएम मो सोहैल की बैठक में महिला बुद्धिजीवियों ने बाजार में टायलेट नहीं होने के प्रभात खबर के मुददे को जोर शोर से रखा. गौरतलब है कि 29 फरवरी को प्रभात खबर ने ‘नगर परिषद दे रहा महिलाओं को किडनी की बीमारी’ शीर्षक से इस गंभीर मुददे पर खबर प्रकाशित की थी. आठ मार्च को होने वाले महिला दिवस को लेकर समाहरणालय में आयोजित बैठक बाजार में महिलाओं के लिए टॉयलेट नहीं होने पर चिंता जाहिर की गयी.
इस पर डीएम ने कहा कि वह शौचालय निर्माण के लिए तैयार हैं लेकिन इसका रखरखाव सबसे बड़ी समस्या है. अक्सर यह देखा जाता है कि सुलभ शौचालय भी रखरखाव में कमी के कारण खराब हो जाते हैं. इस पर निजी स्कूल एसोसिएशन की सचिव सह माया विद्या निकेतन की निदेशक डा चंद्रिका यादव ने एसोसिएशन की ओर से इन टॉयलेटों के रखरखाव की जिम्मेदारी ली. इस पर सभा कक्ष में जोरदार ताली के साथ डा चंद्रिका के इस कदम की सराहना की.
डीएम ने बाजार में टॉयलेट के लिए जगह चिन्हित कर जल्दी ही निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में तत्काल पुरानी कचहरी चौक एवं बस स्टैंड के पास शौचालय बनाने पर विचार किया गया. बैठक के दौरान कई शिक्षिकाओं ने स्कूलों में छात्राओं और शिक्षिकाओं के लिए शौचालय नहीं होने की बात भी कही. इस पर डीएम ने फौरन डीइओ को ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर शौचालय बनाने की दिशा में कार्यवाही करने कहा. कई विद्यालयों में छात्राओं के लिए कॉमन रूम बनाने की बात भी कहीं गयी. डा प्रज्ञा प्रसाद और डा शांति यादव ने पुस्तकालय का मामला उठाया. इस पर डीइओ ने बताया कि पुस्तकालय को सुसज्जित कर दिया गया है.