10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिंताजनक . शहर का मुख्य बाजार बना नरक, लोगों का जीना मुहाल

अब शहरवासी हो रहे हैं गोलबंद राजधानी की सड़कों पर कूड़े के ढेर को देख कर भले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री विचलित हो गये हों. लेकिन, मधेपुरा के मुख्य बाजार में लगे कूड़े के ढेर और गंदगी से जाम होकर बेकार बने नाले से बहते गंदे बदबूदार पानी और कीचड़ को देख कर भी हमारे […]

अब शहरवासी हो रहे हैं गोलबंद

राजधानी की सड़कों पर कूड़े के ढेर को देख कर भले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री विचलित हो गये हों. लेकिन, मधेपुरा के मुख्य बाजार में लगे कूड़े के ढेर और गंदगी से जाम होकर बेकार बने नाले से बहते गंदे बदबूदार पानी और कीचड़ को देख कर भी हमारे शहर के रहनुमाओं की खामोशी नहीं टूट रही है.
मधेपुरा : मधेपुरा के मुख्य बाजार में लगे कूड़े के ढेर और गंदगी से जाम होकर बेकार बने नाले से परेशान शहरवासी अब मुखर होकर नगर परिषद व वार्ड आयुक्त के विरुद्ध गोलबंद होने लगे हैं. सोशल मीडिया फेसबुक व व्हाट्सऐप पर भी कई दिनों से शहर की साफ सफाई का हाल मुद्दा बन कर गुंज रहा है. लेकिन, नगर परिषद अपनी जिम्मेदारी निर्वाहन के प्रति अभी तक गंभीरता नहीं दिखा पायी है.
शहर के बीचों बीच स्थित मधेपुरा होटल के पास जमा कचरा और बंद पड़ा नाला स्थानीय वासी सहित बाजार आने वाले उपभोक्ताओं के लिए कई महीनों से मुसीबत का कारण बना हुआ है. मैन रोड से गुलजार बाग मुहल्ला जाने वाली सड़क के दायें साइड पूर्व विधायक का शिलापट्ट लगा हुआ है.
इस शिलापटट के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. स्थानीय लोग बताते है कि यह हाल इस जगह की नियती बन गयी है. गंदगी के ढेर के कारण यहां अक्सर आवार पशुओं का जमावारा लगा रहता है. इसके ठीक पीछे स्थित मुख्य सड़क का नाला साफ सफाई के अभाव में कीचड़ से जाम होकर बेकार बन गया है. नाला के उपर ढक्कन नहीं रहने के कारण स्थिति जान लेवा बनी हुई है. नाला के बगल से बहने वाले बदबूदार पानी के कारण राहगिर नाक पर रूमाल रख कर यहां से गुजरते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें