मधेपुरा/उदाकिशुनगंज : मधेपुरा जिला मुख्यालय में इंटर परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार मुक्त माहौल में इंटर की परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान कदाचार करने के आरोप में नौ परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. दूसरे दिन जिला पदाधिकारी मो सोहैल, एसपी विकास कुमार, सदर एसडीओ संजय कुमार निराला सहित अन्य अधिकारी सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रहे थे. वहीं उदाकिशुनगंज अनुमंडल में इन्टरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन 85 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सीसी टीवी कैंमरा के खौफ से छात्र सहित अविभावकों में हड़कंप देखा गया.
अनुमंडल मुख्यालय के सभी छ: परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दूसरे दिन शांतिपूर्ण माहौल में स्वच्छ व कदाचार मुक्त परीक्षा लेने में प्रशासन दृढ़ संकल्पित रहे. गु्रूवार को प्रथम पाली के हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी, मौथली एवं संस्कृत विषय की परीक्षा संपन्न हुई. वही दूसरी पाली में मल्टीमीडिया विषय में किसी भी परीक्षा केंदों पर कोई भी परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए. प्रथम पाली में सभी केन्द्रों पर कुल 85 परीक्षार्थी अनुपस्थित रही. कदाचार के आरोप में किसी भी केन्द्र से कोई भी परीक्षाथी के निष्कासन की सूचना नहीं है.