Advertisement
32 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
मधेपुरा : जिले में परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन भी सजग दिख रही है. कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा के संचालन को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पुरी कर ली गयी है. प्रशासनिक तैयारी के तहत जिले के दोनों अनुमंडल में बनाये गये सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. परीक्षा […]
मधेपुरा : जिले में परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन भी सजग दिख रही है. कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा के संचालन को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पुरी कर ली गयी है. प्रशासनिक तैयारी के तहत जिले के दोनों अनुमंडल में बनाये गये सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. परीक्षा के दौरान बीस परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक को लगाया गया है.
उधर, जिला दंडाधिकारी ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू किया है. जिनमें जिले के छह परीक्षा केंद्र को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. इसमें रास बिहारी प्लस टू विद्यालय, एसएमपीएम लॉ कॉलेज मधेपुरा, आरपीएम सीनियर उच्च विद्यालय मधेपुरा, सीएम साइंस कॉलेज, आरपीएम कॉलेज तुनियाही एवं एसबीजेएस प्लस टू स्कूल उदाकिशुनगंज को अतिसंवेदनशील केंद्र घोषित किया गया है. वहीं परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ- साथ केंद्राधीक्षक के साथ बैठक आहूत की. जिसमें डीएम ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
बैठक में डीएम ने कहा कि परीक्षा के दौरान कदाचार होने पर संबंधित केंद्र के केंद्राधीक्षक के साथ-साथ वीक्षक पर गाज गिरना तय है. वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए इस बार त्रिस्तरीय घेरा बनाया गया है. नकल करने व कराये जाने पर वीक्षक पर सीधा कार्रवाई होगा. परीक्षा केंद्र स्थित हॉल के अंछश्र मोबाइल, जैकेट, कोट, बंडी, पर्स लेकर जाने पर रोक रहेगी. वहीं परीक्षा हॉल में घुसने से पांच मिनट पहले एवं परीक्षा समाप्त होने के पांच मिनट के बाद ही वीक्षक बाहर जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement