22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम से किसानों ने रखी शर्त

मधेपुरा : नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर चार में पुलिस लाइन निर्माण के जमीन अधिग्रहण में मुआवजा की राशि को लेकर भूदाता शुक्रवार को जिलाधिकारी मो सोहैल से मिल कर ज्ञापन सौंपा. इसमें भूदाता किसानों ने कहा कि पुलिस लाइन के लिए जो जमीन अधिग्रहण की गयी है, भूदाता जमीन देने को तैयार हैं. लेकिन […]

मधेपुरा : नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर चार में पुलिस लाइन निर्माण के जमीन अधिग्रहण में मुआवजा की राशि को लेकर भूदाता शुक्रवार को जिलाधिकारी मो सोहैल से मिल कर ज्ञापन सौंपा. इसमें भूदाता किसानों ने कहा कि पुलिस लाइन के लिए जो जमीन अधिग्रहण की गयी है, भूदाता जमीन देने को तैयार हैं. लेकिन पूर्व में बीस हजार प्रति डिसमल भूमि ही तय की गयी है. हालांकि, 2011, 12 एबीआर में मुख्य सड़क से दो सौ फीट बाद 50 हजार दर अंकित है. 2013-14 एमबीआर में पथराहा पुरानी बस्ती एक लाख 25 हजार व विकास सिर एक लाख है.
फरवरी 2016 एमबीआर वर्तमान में पथराहा पुरानी बस्ती एक लाख 85 हजार व विकासशील एक लाख 46 हजार है. आवेदन में कहा कि जिस तरह रेलवे की मुआवजा के लिए कमिशनर द्वारा दर निर्धारित कर भूदाता को मुआवजा दिया गया. उसी तरह हम भूदाताओं को भी जमीन का मुआवजा दी जाय. मौके पर विष्णुदेव प्रसाद यादव, सुमेद लाल यादव, ललन कुमार, मोती ठाकुर, नंदलाल साह, डोमी साह, दिनेश प्रसाद यादव, पंकज यादव, अरुण कुमार यादव, दीपनारायण सहित अन्य किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें