मेला में लगाये गये कृषि उत्पादों में बेहतर किस्मों को चिह्नित कर किसानाें को किया जायेगा पुरस्कृत
Advertisement
बलिया में कृषि मेला आज सांसद करेंगे उद्घाटन
मेला में लगाये गये कृषि उत्पादों में बेहतर किस्मों को चिह्नित कर किसानाें को किया जायेगा पुरस्कृत वर्ष 1978 से हर वर्ष बसंत पंचमी पर लगता है मेला पुरैनी, मधेपुरा : प्रखंड के कुरसंडी पंचायत अंतर्गत बलिया गांव स्थित मध्य विद्यालय बलिया के मैदान में सन 1978 से हर वर्ष बसंत पंचमी के मौके पर […]
वर्ष 1978 से हर वर्ष बसंत पंचमी पर लगता है मेला
पुरैनी, मधेपुरा : प्रखंड के कुरसंडी पंचायत अंतर्गत बलिया गांव स्थित मध्य विद्यालय बलिया के मैदान में सन 1978 से हर वर्ष बसंत पंचमी के मौके पर आयोजित होने वाली दो दिवसीय कृषि-यांत्रिकरण सह उपादान मेला आज से शुरू होगा. मेला का उद्घाटन मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव करेंगे. इस मौके पर आलमनगर विधानसभा के विधायक नरेन्द्र नारायण यादव भी मौजुद रहेंगे.
इस बाबत जानकारी देते हुए मेला कमेटी के सक्रिय सदस्य सह पुरैनी प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह नें बताया की आत्मा के सौजन्य से आयोजित होने वाली इस मेले की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होनें यह भी बताया की इस मौके पर आत्मा एवं कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
कृषि संयंत्र एवं किसानों के उत्पाद के लगाये जायेगे स्टॉल
कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला में इस क्षेत्र के किसानों द्वारा उगाये गये उन्नत नस्ल एवं अच्छे किस्म के फल, फूल, सब्जी ,दलहन एवं अन्य उत्पाद की प्रदर्शनी एवं कृषि संयंत्रों का स्टॉल लगाया जायेगा. इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल विश्वकर्मा ने बताया की मेला में हर बार की भांति इस बार भी कृषि विभाग की देखरेख में उन्नत नस्लों एवं बेहतर किस्म के उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इसके लिये मेला परिसर में अलग से स्टॉल लगाया गया है.
जहां किसानों द्वारा लाये गये उत्पादों को सूचि बद्ध कर रखा जायेगा. मेला के अंतिम दिन सोमवार को कृषि विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों द्वारा उसका निरीक्षण कर बेहतर किस्मों को चिह्नित कर किसानों को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान की जायेगी. मेला में दोनों दिन कृषि वैज्ञानिकों द्वारा क्षेत्र के किसानों को वैज्ञानिक खेती के बाबत विभिन्न तकनीकों सहित अन्य जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement