छह साल से 19 साल तक उम्र वाले लोगों को कृमि की गोली खिलाया गया
Advertisement
राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस मनाया
छह साल से 19 साल तक उम्र वाले लोगों को कृमि की गोली खिलाया गया चौसा : राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर चौसा प्रखंड के मसजित के प्रांगण में बुधवार को आगनवाड़ी केंद्र पर कृमि मुक्त दिवस मनाया गया. इस दिवस पर हॉस्पीटल मैनेजर मो सहनवाज अहमद अंसारी एवं मुखिया श्रवण कुमार पासावन […]
चौसा : राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर चौसा प्रखंड के मसजित के प्रांगण में बुधवार को आगनवाड़ी केंद्र पर कृमि मुक्त दिवस मनाया गया. इस दिवस पर हॉस्पीटल मैनेजर मो सहनवाज अहमद अंसारी एवं मुखिया श्रवण कुमार पासावन ने कृमि से मुक्त होने के लिए बच्चे को टेबलेट खिलाये और श्रवण पासवान ने कहा प्रत्येक वर्ष एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चे को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस पर टेबलेट दिया जाता है. इससे शारीरिक, मानसिक शक्ति मिलता है.
वही मैनेजर सहनवाज अंसारी ने कहा एक वर्ष से लेकर छह वर्ष तक के बच्चे को आगनवाड़ी केंद्र पर मुफ्त में टेबलेट दिया जायेगा और छह वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चे को हाफ टाबलेट खिलाने के बात कही. दो वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चे को टेबलेट खिलाया जायेगा. इस मौके पर, डा राजेश यादव, डा हसनैन अली, प्रीतम कुमार, एएनएम तनुजा भारती, मुन्ना कुमार एक्सरे टेक्सीसियन नरेश ठाकुर निराला प्रभाष यादव, मुकेश कुमार फरमासीक, ओम प्रकाश देव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
ग्वालपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर कृमि की गोली खिलाया गया. जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक साल से छह साल तक एवं विद्यालय में छह साल से 19 साल तक उम्र वाले बच्चों को कृमि की गोली खिलाया गया. मधुराम मध्य विद्यालय में एचएम मृत्युंजय ठाकुरख, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरार संथाली में एचएम प्रकाश चौधरी, प्राथमिक विद्यालय रकिया पटटी,
उमवि टेमा भेला, जयधारी मवि, उमवि नोहर में एचएम खेमचंद तथा अन्य स सभी विद्यालय में एचएम की देख रेख में तथा प्रखंड क्षेत्र की कुल 122 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता के द्वारा अपने -अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक साल से छह साल उम्र वाले को आधा गोली कृमि निरोधक एलवेंडाजोल की गोली खिलाई गई. केंद्र संख्या 16 ट्टिकर टोला शाहपुर की सेविका काजल कुमारी, उत्तरी हरिजन टोला नोहर में सहायिका वंदना देवी एवं आशा संजू देवी तथा अन्य केंद्रों पर सेविका मिना कुमारी, रीना कुमारी, पूनम कुमारी, रीता कुमारी के अलावे अन्य सभी केंद्रों पर भी गोली खिलायी गसी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement