जीएम साहब, जरा स्टेशन पर भी दें ध्यान
Advertisement
पूर्व मध्य रेलवे . महाप्रबंधक आज करेंगे मधेपुरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
जीएम साहब, जरा स्टेशन पर भी दें ध्यान पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल द्वारा बनमनखी-सहरसा-समस्तीपुर रेलखंड का निरीक्षण किया जायेगा. दौरम मधेपुरा के स्टेशन प्रबंधक पारस नाथ मिश्र ने बताया कि बुधवार को सुबह नौ बजे से बनमनखी स्टेशन महाप्रबंधक निरीक्षण की शुरुआत करेंगे. यह महाप्रबंधक का वार्षिक निरीक्षण दौरा है. महाप्रबंधक का […]
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल द्वारा बनमनखी-सहरसा-समस्तीपुर रेलखंड का निरीक्षण किया जायेगा. दौरम मधेपुरा के स्टेशन प्रबंधक पारस नाथ मिश्र ने बताया कि बुधवार को सुबह नौ बजे से बनमनखी स्टेशन महाप्रबंधक निरीक्षण की शुरुआत करेंगे. यह महाप्रबंधक का वार्षिक निरीक्षण दौरा है.
महाप्रबंधक का मधेपुरा में साढे दस बजे से 10:45 बजे तक प्रस्तावित समय है. जीएम द्वारा स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, बुकिंग काउंटर, कार्यालय ब्रीज, रेलवे आवासीय कॉलनी सहित स्टेशन की व्यवस्था व साफ-सफाई का जायजा लेंगे. साथ ही जनप्रतिनिधियें से जीएम स्थानीय रेल परिचालन को लेकर सुझाव लेंगे. साथ ही इस रेल खंड पर व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेंगे.
मधेपुरा : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल के द्वारा बुधवार को मुरलीगंज व बुधमा रेलवे स्टेशन पर कंप्यूटरकृत आरक्षण काउंटर का शुभारंभ किया जायेगा. ज्ञात हो कि अब तक जिला मुख्यालय स्थित दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर ही आरक्षण की व्यवस्था उपलब्ध थी. मुरलीगंज और बुधमा रेलवे स्टेशन पर इस सुविधा के शुरू होने से सुदूर इलाकों के रेल यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा. वहीं मुरलीगंज और बुधमा रेलवे स्टेशन पर कंप्यूटरकृत आरक्षण काउंटर के उद्घाटन होने की सूचना से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है. वहीं इन दोनों रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन की तैयारी अंतिम चरण में है.
मधेपुरा के मॉडल स्टेशन का कब होगा उद्धार
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल के आने की सूचना के साथ ही रेल यात्रियों, स्थानीय व्यवसायियों व जनप्रतिनिधयों में चहल पहल बढ गयी है. मधेपुरा के स्थानीय लोगों का मुख्य मांग इस रेल खंड का उद्धार है. ज्ञात हो कि मॉडल रेलवे स्टेशन का दर्जा प्राप्त मधेपुरा स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का भी घोर अभाव है. इस स्टेशन पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, मुत्रालय और रात्रि में रौशनी की समस्या बनी हुई है.
हालांकि हाल के दिनों में रेलवे के बड़े अधिकारियों के तावर तोड़ निरीक्षण कार्यक्रम के कारण स्थिति थोड़ी सी सुधरी हुई नजर आ रही है. लेकिन यह व्यवस्था स्थायी होगी इसकी कोई गारंटी नहीं है. वहीं मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर प्लेट फॉर्म उंचा नहीं किये जाने के कारण रेल यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने के दौरान भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. खास कर महिला, बच्चे और बुजुर्ग रेल यात्री परेशानी महसूस करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement