गंदगी प्रसव कक्ष के पास गंदगी के ढेर से उठ रही है बदबू
Advertisement
पीएचसी में इलाज पीड़ादायक
गंदगी प्रसव कक्ष के पास गंदगी के ढेर से उठ रही है बदबू उदाकिशुनगंज : स्वास्थय विभाग द्वारा लाख प्रयास करने के बावजूद उदाकिशुनगंज अनुमंडल में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति दयनीय बनी हुई है. मरीज को स्वस्थ्य करने हेतु बनाये गये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदाकिशुनगंज मरीज को बीमार करने पर उतारू हो गया है. इस […]
उदाकिशुनगंज : स्वास्थय विभाग द्वारा लाख प्रयास करने के बावजूद उदाकिशुनगंज अनुमंडल में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति दयनीय बनी हुई है. मरीज को स्वस्थ्य करने हेतु बनाये गये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदाकिशुनगंज मरीज को बीमार करने पर उतारू हो गया है. इस स्वास्थ्या केंद्र ग्राउंड में गंदगी की भरमार है.
सबसे ज्यादा गंदगी प्रसव कक्ष के पास है. मालूम हो कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्राउंड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इस गंदगी को साफ कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. सबसे ज्यादा गंदगी प्रसव कक्ष के पास लगी रहती है. प्रसव के लिए आई महिलाओं को काफी कठिनाईयों को सामना करना पड़ता है. प्रसव के लिए पहुंची एक प्रसूता की परिजन सुलोचना देवी ने बताया कि रविवार की शाम से ही वह अपनी बहू को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में हैं. अब तक प्रसव कक्ष के पास मौजूद नल से एक बूंद पानी पीने की हिम्मत नहीं पड़ी है.
कारण पूछने पर बताती हैं कि नल के पास प्रसव कक्ष से निकली सभी गंदगी फेंकी जाती है. दुर्गंध इतनी आती है कि बैठना तो दूर खड़ा रहना भी मुमकिन नहीं हो पाता है. लेकिन अस्पताल आना मजबूरी हैं. बाहर प्रसव के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे. वही उपस्थित मीना देवी बताती हैं कि बाथरुम को देखेगें तो आपकी लघुशंका भी रूक जायेगी. हालांकि इस दुर्गंध को छुपाने के लिए बाथरूम में लगे नल को ज्यादातर समय चलती अवस्था में छोड़ दिया जाता है. इस बाबत अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि यहां स्वीइपर तो हैं लेकिन उन्हें सफाई से कोई मतलब नहीं.
अस्पताल में गंदगी तो है, लेकिन पहले स्थिति इससे भी ज्यादा खराब थी. अब काफी सुधार आया है. इस गंदगी को जल्द साफ करवाया जायेगा.
संजीव कुमार वर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक, पीएचसी, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement