मधेपुरा : स्वास्थ्य विभाग की इस हड़ताल का असर पहले दिन ही जिला मुख्यालय में दिखने लगा है. दर्जनों पैथोलॉजी, एक्स रे और अल्ट्रासाउंड सेंटर पूरी तरह बंद रहे. इन संस्थानों के शटर सुबह खुलने के साथ ही बंद होने लगे. सुबह नौ बजते-बजते हड़ताल की खबर पूरे जिले में फैल गयी थी.
पैथोलॉजी सेंटर के संचालक गजेंद्र कुमार एवं एक्स रे संचालक सुशील कुमार ने बताया कि चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना निंदनीय है. जब तक आरोपी दारोगा की गिरफ्तारी नहीं होती है वे लोग अपने संस्थानों को बंद कर चिकित्सकों के समर्थन में खड़े हैं.