उदाकिशुनगंज : गुजारत में पार्टीदार आंदोलन को कुचलने के लिए पटेल नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल को फर्जी मुकदमा में फंसा कर गुजरात सरकार जेल में उन्हें यातना मिल रही है. लेकिन यह आंदोलन अब गुजरात का ही नहीं बल्कि पूरे देश का हो गया है. प्रधानमंत्री व गुजार के मुख्यमंत्री द्वारा रची गयी साजिश में पार्टी दार आंदोलन का खामियाजा भाजपा को भगतना पड़ेगा.
उक्त बातें एक दिवसीय दौड़े पर अनुमंडल मुख्यालय आये सेना के राष्ट्रीय सचिव व बिहार संगठन प्रभारी नेती कुमार ने कही. पूरे अनुमंडल के कई गांवों का दौरा करने के बाद मुख्यालय स्थित सुनील कुमार मंडल के आवास पर पत्रकार से बातचीत करते हुए उन्होंने कही. उन्होंने कहा कि जिस आरक्षण के मुद्दे को लेकर हार्दिक पटेल के नेतृत्व में आंदोलन शुरू किया गया है वह अब दबने वाला नहीं है. आंदोलन की सफलता से बिचलित होकर केंद्र की मोदी सरकार के इसारे पर गुजरात सरकार ने हार्दिक पटले को झूठे मुकदमा में फंसा कर यातना दे रही है. लेकिन इससे पार्टीदार आंदोलन रूकने वाला नहीं. बल्कि अपना हक लेकर रहेगा.
राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि अगले वर्ष गुजरात व उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव होना है. चुनाव को ध्यान में रख कर ही उत्तर प्रदेश के बनारस में आठ मार्च को पटेल नव निर्माण सेना किसान महा पंचायत का आयोजन किया है. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे. महापंचायत में प्रदेश में कई मंत्री, सांसद व विधायक भी शिरकत करेंगे. तब तक में हार्दिक का भी जमानत हो जाने की संभावना है.