शंकरपुर : थाना क्षेत्र के दमगारा गांव से 11 दिसंबर को अपहृत नाबालिग लड़की को घटना के 40 दिन के बाद शंकरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लड़की व कांड के मुख्य आरोपी को शंकरपुर थाना क्षेत्र के जिरवा अर्तहा मोड़ के समीप से बरामद किया. इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि घटना के समय से ही लड़की की स कुशल बरामदगी एवं अपहरण कर्ता कि गिरफतारी हेतु जगह-जगह छापेमारी कर रही थी इसी दौरान जिरवा अर्तहा मोड़ के समीप अपहृत लड़की और आरोपी को देखा गया.
सूचना मिलते ही केस के अनुसंधान कर्ता एएसआई रंजीत मिश्रा ने थाना पुलिस बल के साथ पहुंच कर दोनों को अपने कब्जे में लिया और नामजद पमपम यादव को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है और लड़की के 164 बयान और मेडिकल के लिए मधेपुरा भेजा गया है.