सिंहेश्वर (मधेपुरा) : सिंहेश्वर लोकहा मुख्य पथ सड़क नंबर 18 पर लरहा नहर के पूर्वी किनारे गुरुवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गयी थी. शव की शिनाख्त सुखासन पंचायत के लाला पट्टी गांव निवासी बैजनाथ ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गयी. पुलिस को दिये गये फर्द बयान में युवक के पिता ने सिंहेश्वर बाजार निवासी दो युवकों को नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाया है. हत्या का कारण स्पष्ट रूप से अब तक सामने नहीं आया है.
ग्रामीणों ने शव देख मचाया शोर
गुरुवार की सुबह लरहा सतोखर गांव के ग्रामीण जब शौच के लिए नहर की तरफ गये, तो नहर के पूर्वी किनारे पर युवक का शव देखा. ग्रामीणों ने शोर मचा कर और लोगों को इकट्ठा किया और शव मिलने की सूचना सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश चौधरी को दी. थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर शेष पेज 15 पर
युवक की गला…
पहुंच कर शव की शिनाख्त और छानबीन में जुट गये. इस दौरान सुशील के परिजनों को भी घटना की सूचना मिली. घटना स्थल पर युवक के पिता ने शव की शिनाख्त की. शव मिलने वाली जगह पर बांस का करीब दो फीट लंबा टुकड़ा भी रखा हुआ था. वहीं युवक की लाल टोपी शव मिलने के स्थान से बीस मीटर की दूरी पर तटबंध के दूसरे साइड गिरी हुई मिली. कयास लगाया जा रहा है कि हत्या से पूर्व युवक का हत्यारों के साथ झड़प भी हुआ होगा. वहीं युवक के गले पर तेज हथियार से काटे जाने का निशान भी मौजूद है.
दोनों नामजद घर से फरार
पुलिस को दिये गये फर्द बयान में युवक के पिता ने बताया कि बुधवार को सुशील सिंहेश्वर बाजार से शाम में घर आया था. शाम करीब साढ़े सात बजे सुशील के दो दोस्त सिंहेश्वर बाजार निवासी रौशन कुमार और नीतीश कुमार फुलकाहा तरावे में लगे मेला दिखाने के लिए सुशील को बुलाकर अपने साथ ले गये थे. इसके बाद परिजनों को सुबह में सुशील का शव मिला. थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है. नामजद बनाये गये दोनों अभियुक्त अपने घर से फरार हैं. पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है. उधर, सुशील की मौत से पिता, मां सुचिता देवी व बहन खुशबू के साथ अन्य परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है.