पिछले वर्ष क्षति हुई फसल का अब तक नहीं मिला मुआवजा
Advertisement
नहर टूटने से फसल जलमग्न
पिछले वर्ष क्षति हुई फसल का अब तक नहीं मिला मुआवजा ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद बांधा गया बांध नहर टूटने की सुधी लेने तक नहीं पहुंचे अधिकारी नहर की सही से नहीं करवायी जाती है मरम्मत शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहरारी में सिंहेश्वर शाखा नहर 70 आरडी के समीप बुधवार […]
ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद बांधा गया बांध
नहर टूटने की सुधी लेने तक नहीं पहुंचे अधिकारी
नहर की सही से नहीं करवायी जाती है मरम्मत
शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहरारी में सिंहेश्वर शाखा नहर 70 आरडी के समीप बुधवार के देर रात्रि टूटने से कई एकड़ गेहूं मक्का सहित अन्य फशल जलमग्न हो गया. जानकारी के अनुसार बेहरारी पंचायत के वार्ड नंबर दो बेहरारी टोला के समीप बुधवार के रात्रि नहर का पूर्वी किनारा टूट गया. नहर टूटने की भनक रात्रि में ही स्थानीय लोगों को लगा.
नहर टूटने की जानकारी तत्काल सिंचाई विभाग के पदाधिकारी को दूरभाष से देते हुए ग्रामीणों ने टूटे हुए नहर को बांधने का प्रयास शुरू किया और अंतत: टूटे हुए नहर को बांध दिया. नहर टूटने की जानकारी देते हुए स्थानीय किसान गजेंद्र यादव चंदेश्वरी यादव, जगदीश यादव, अनिल यादव, वासुदेव यादव, वालेश्वर यादव, विजेंद्र यादव, जगदीश चौधरी सहित कई किसानों ने बताया की नहर का किनारा पिछले कई वर्षों से क्षति ग्रस्त है फिर भी बिना नहर के किनारा का मरम्मत कराये नहर में ज्यादा पानी का डिस्चार्ज कर दिया जाता है. जिस कारण क्षतिग्रस्त जगह पर पानी ओवरफ्लो होकर नहर टूटा है.
ग्रामीण स्तर पर तो नहर को तो बांध दिया गया है लेकिन नहर के क्षति ग्रस्त जगह पर अगर जल्द पानी का डिस्चार्ज बंद कर मरम्मत नहीं हुआ तो फिर नहर टूटने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. पिछले साल भी इसी जगह नहर टूटा था. जिससे सैकड़ो एकड़ फसल जलमग्न हो कर बर्बाद हो गया था. जिसमे किसानो को फसल क्षति का मुआवजा आज तक नहीं मिल पाया है. मालूम हो की नहर टूटने के बाद पानी का बहाव तेज होने के कारण पक्की सड़क भी टूट गया है.
जिस कारण बेहरारी मुख्य सड़क से लोगों का आवागमन भी ठप हो गया है. नहर टूटने की जानकारी अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश सेराफिम को भी ग्रामीणों के द्वारा दिया गया है समाचार लिखे जाने तक उक्त स्थल की जांच अधिकारी के नहीं की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement