बर्फीली पछिया हवा व हल्की बारिश से ठंड ने ली यू टर्न — तीन पेज की लीड– फोटो – मधेपुरा 11कैप्शन- सड़कों पर दिन में भी लाइट जलाकर चलने को मजबूर वाहन चालक– हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त, दिन भर होती रही हल्की बारिश — — सुबह से शाम तक नहीं हुआ सूर्यदेव का दर्शन — प्रतिनिधि, मधेपुरा. मंगलवार को शीतलहर ने फिर से जिला को अपनी चपेट में ले लिया है. हल्की बारिश के बीच हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण मंगलवार को शहर ठहर सा गया था. सुबह से ही हल्की बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया. वहीं सुबह से लेकर शाम तक सूर्यदेव का दर्शन जिले वासियों को नहीं हुआ. जिले की मुख्य सड़क सहित प्रखंडों में भी सड़कें सूनी हो गयी. लोग घरों में दुबकने पर मजबूर हो गये. नये साल में ठंड ने फिर से विकराल रूप धारण कर लिया है. घने कुहासे के साथ बह रही पछिया हवा एवं हल्की बारिश के कारण मंगलवार को मौसम का पारा नीचे गिर गया. मंगलवार की सुबह भीषण कुहासे के बीच कपकपी वाली ठंड से आम लोगों को दिन भर निजात नहीं मिली. कुहासे के कारण दिन भर सूर्य की गर्मी के लिए लोग लालायित रहे. वाहन चालक दिन में भी लाइट जला कर सड़क पर चलने को मजबूर है. ठंड में सुबह- सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. खासकर आगंनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले नैनिहालों को ठंड सता रही है. गौरतलब है कि नववर्ष के आगमन के साथ ही ठंड ने लोगों को राहत दी थी. ठंड से राहत मिलने से नववर्ष में लोगों का जश्न का मजा दोगुना हो गया था. लेकिन पुन: ठंड ने करवट लेकर लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. — संकट में है आम जनजीवन—ठंड बढ़ने की स्थिति में आम जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गयी है. कड़ाके की ठंड में बच्चे व बुजुर्गों के साथ-साथ आम लोगों की भी सेहत संकटों से घिर गया है. मंगलवार को सूरज दिन भर बादलों की आगोश में छिपा रहा. वहीं नये साल में पहली हल्की बारिश से मौसम काफी सुंदर बना रहा है. लेकिन यह बारिश ठंड को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोरा. कई जगह लोग अलाव जला कर ठंड से बचने का प्रयास करते रहे. — ठंड ने किया जीन मुहाल– मंगलवार को भीषण ठंड के कारण जिला मुख्यालय सहित आसपास की सड़कें सुनी हो गयी . ठंड में लोग घरों में दुबकने में ही भलाई समझी. अतिआवश्यक काम से ही लोग सड़क पर निकले. तेज पछिया हवा के कारण ठंड में चुभन भी थी. वहीं दूसरी ओर लोगों ने ठंड से बचने के लिए दिन भर अलाव का सहारा लिया. उधर, रिक्शा व टमटम चालक, ठेला मजदूरों की हालात ठंड के कारण दयनीय हो गयी है. गरीब व लाचार लोगों के लिए ठंड ने काल का रूप धारण कर लिया है. ठंड बना बच्चों का दुश्मन हांड़ कंपा देने वाली ठंड में बच्चों के बीमार होने की आशंका से अधिकांश अभिभावक सशंकित होने लगे हैं. ठंड के कारण सड़क पर पैदल जाने वाले स्कूली बच्चे खास कर ज्यादा प्रभावित हो रहे है. डॉक्टरों का मानना है कि कड़ाके की ठंड बच्चों की दुश्मन होती है. ठंड में विशेष सावधनी बरतने की जरूरत है. कर्म कपड़े से पूरे शरीर को ढक कर बाहर निकलना चाहिए. खास कर छोटे बच्चे कोल्ड डायरिया अर्थात वायरल डायरिया से आसानी से प्रभावित होता है. इसके लिए अभिभावकों सावधानी बरतने की जरूरत है. — संकट में बुजुर्गों की सेहत– इस कड़ाके की ठंड में बड़े – बुजुर्गों एवं छोटे छोटे बच्चे को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चिकित्सकों ने बढ़ते ठंड को देखते हुए बच्चों एवं बुढ़े लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. अचानक ठंड बढ़ने के कारण बुजुर्गां की सेहत संकट में दिख रही है. चिकित्सक डा आरके पप्पू ने कहा कि वृद्ध एवं बच्चे ठंड में अधिक से अधिक गर्म कपड़े का प्रयोग करें एवं अधिक मात्रा में गर्म भोजन लें. उन्होंने कहा कि बूढ़े और बच्चे ठंड में खुले बदन बाहर न निकलें. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग व बच्चे ठंड में आसानी से वायरल डायरिया, वायरल निमोनिया, कोल्ड स्ट्रोक व इंफ्लुएंजा के शिकार हो रहे है.शीतलहर की स्थिति में शरीर की धमनियां संकुचित हो जाती है व रक्त प्रवाह में बाधा उत्पन्न होती है. — वर्जन — जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए जगह – जगह अलाव की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही शहर के बस स्टैंड चौक, चौराहा आदि जगहों पर गरीब व जरूत मंद लोगों के बीच कंबल वितरण भी किया जायेगा. विशाल कुमार बबलू, मुख्य पार्षद, मधेपुरा. —- इनसेट— बूंदाबुंदी बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट प्रतिनिधि, आमलगनगर, मधेपुरा. हल्की बुंदाबूंदी एवं पछुआ हवा के बहने से क्षेत्र में ठंड का व्यापक असर पड़ रहा है. लोग अपने घरों में ठंड के वजह से दुबके रहे. वहीं सड़कों पर विरानगी छायी रही एवं जगह – जगह पर लोग दिन भर अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचने की जुगत लगाते देखे गये. वहीं प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था सार्वजनिक जगहों पर नहीं किये जाने से लोगों में नाराजगी देखी गयी. हालांकि बूंदा बुंदी बारिश से किसानों के चेहरों मुसकुराहट आ गयी है. क्योंकि खेतों में लगे गेहूं की फसल के लिए ये बारिश अमृत कर रही है. वहीं मक्का के खेती करने वालों को इस ठंड से मक्के के फसल प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका भी जाहिर की जा रही है. परंतु मक्का किसान को इस बूंदा बुंदी बारिश से कीट के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी. इस बाबत किसान चंदन चौधरी, अठगामा वासा के किसान मोहन मंडल का कहना है कि इस बारिश से फसलों को फायदा तो होगी. परंतु ठंड एवं सूर्य के नहीं निकलने से मकई के फसल पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है. वहीं स्थानीय लोग ठंड को देखते हुए प्रशासन से अविलंब जगह – जगह पर अलाव जलाने की मांग की है. गम्हरिया प्रतिनिधि अनुसार – प्रखंड क्षेत्र में सुबह से ही कोहरे व हल्की बारिश से जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया. लोग ठंड के कारण घरों में दुबके रहे. खास कर मंगलवार को इस क पकपाती ठंड के कारण जहां बुजुर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं प्रखंड क्षेत्र के बच्चों को स्कूल जाने परेशानियों का सामना करना पड़ा. ठंड के कारण बाजार में चहल पहल कम देखी गयी.
BREAKING NEWS
बर्फीली पछिया हवा व हल्की बारिश से ठंड ने ली यू टर्न
बर्फीली पछिया हवा व हल्की बारिश से ठंड ने ली यू टर्न — तीन पेज की लीड– फोटो – मधेपुरा 11कैप्शन- सड़कों पर दिन में भी लाइट जलाकर चलने को मजबूर वाहन चालक– हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त, दिन भर होती रही हल्की बारिश — — सुबह से शाम तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement