पुलिस की गश्ती से नक्सिलयों में दहशत– प्रभात इंपैक्ट —फोटो – मधेपुरा 07कैप्शन – बाइक मार्च करते पुलिस-कार्रवाई . नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया सर्च अभियान प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज/फुलौतदियारा इलाके में नक्सली गिरोह के सक्रिय होने की प्रभात अखबार में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए एसपी कुमार आशीष ने रविवार को दियारा इलाके के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों बाइक पर सवार होकर इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद राम के नेतृत्व में पुलिस ने अनुमंडल के कोसी दियरा क्षेत्र में पूरे दिन चौकसी करते नजर आये. फ्लैग मार्च के रूप में निकले जवानों ने चौसा, रतवारा व फुलौत ओपी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया. के अलावे पुलिस बलों ने रविवार को विभिन्न गांव होते हुए दियारा क्षेत्र में बाइक से मार्च किया. फलस्वरूप अपराधियों के बीच दहशत पैदा हो गया है.– लोगों को दिलाया भरोसा — जिस किसी भी गांव होकर पुलिस गुजरी वहां के ग्रामीणों से संवाद करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर सहित चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ग्रामीणों से अपराधी और नक्सलियों के विरूद्ध एक जुट होने का आहवान किया. पुलिस ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की संदेहास्पद गतिविधि को देखते ही तत्काल पुलिस को सूचना दी जाय. अगर अपराधियों के छिपे ठिकानों के जानकारी मिली तो वो बेहिचक मोबाइल से इसकी सूचना पुलिस को दें. ग्रामीणों का नाम पता गुप्त रखा जायेगा. जानकारी मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करने का काम करेंगी. इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को अपना मोबाइल नंबर के अलावे एसपी एसडीपीओ व सभी थानाध्यक्षों का मोबाइल नंबर जारी कर आगे दियरा व कोसी के मैदानी इलाके से गुजरते रहे. — यहां की बाइक मार्च — रविवार को फुलौत ओपी अहोती, सपनी, सपनी मुसहरी, गंगापुर, पंदही, बड़ी खाल, करैलिया, मौरसंडा, अजगैवा, श्रीपुर, धनेशपुर, व गोसाय गांव में मार्च करते हुए फुलौत ओपी मुख्यालय में अभियान को समाप्त किया गया. — कहते हैं इंस्पेक्टर– ओपी परिसर में इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद राम ने कहा कि हर हाल में इस अभियान में आगे भी पुलिस जारी रखेंगी. किसानों के मक्का फसल को अपराधियों को लूटने नहीं दिया जायेगा. इसके लिए पुलिस अधीक्षक कुमार अशीष प्रतिबद्ध है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ही इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन दियरा क्षेत्र से अपराधियों का अडडा समूल नाश करने के लिए स्थानीय लोगों को अप्रत्यक्ष सहयोग पुलिस को मिलनी चाहिए. अगर स्थानीय लोगों का सहयोग मिलता रहा तो निश्चित ही अपराधियों सफाया कर दी जायेगी. चूंकि यह अनुमंडल भोगौलिक दृष्टिकोण से सहरसा, खगडि़या, भागलपुर व पूर्णिया जिले से जुड़ा हुआ है. अगर इन जिलों की पुलिस हमारे साथ संयुक्त अभियान चलाये तो निश्चित ही अपराधियों का सफाया कर दिया जायेगा. बाइक मार्च में चौसा के थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, फुलौत ओपी अध्यक्ष अमित कुमार, रतवारा थानाध्यक्ष उपेंद्र पासवान व इन थानों की सभी पुलिस बलों के अलावे कई चौकीदार भी शामिल थे.
BREAKING NEWS
पुलिस की गश्ती से नक्सिलयों में दहशत
पुलिस की गश्ती से नक्सिलयों में दहशत– प्रभात इंपैक्ट —फोटो – मधेपुरा 07कैप्शन – बाइक मार्च करते पुलिस-कार्रवाई . नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया सर्च अभियान प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज/फुलौतदियारा इलाके में नक्सली गिरोह के सक्रिय होने की प्रभात अखबार में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए एसपी कुमार आशीष ने रविवार को दियारा इलाके के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement