13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी से लोग रतजगा करने को मजबूर

शुक्रवार की रात्रि मुख्य बाजार के इलेक्ट्रॉनिक दुकान से हुई लाखों की चोरी (शंकरपुर) मधेपुरा : प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में शुक्रवार की रात्रि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी अनुसार शंकरपुर बाजार स्थित समां इलेक्ट्रॉनिक और पाकीजा ट्रेलर्स में शुक्रवार की रात्रि में चोरों ने दुकान के पीछे से तोड़कर […]

शुक्रवार की रात्रि मुख्य बाजार के इलेक्ट्रॉनिक दुकान से हुई लाखों की चोरी

(शंकरपुर) मधेपुरा : प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में शुक्रवार की रात्रि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी अनुसार शंकरपुर बाजार स्थित समां इलेक्ट्रॉनिक और पाकीजा ट्रेलर्स में शुक्रवार की रात्रि में चोरों ने दुकान के पीछे से तोड़कर दुकान में घुसकर इलेक्ट्रॉनिक के भारी मात्रा में सामानों की चोरी कर ली गई है.

वहीं पाकीजा ट्रेलर्स में रखे 10 जोड़ी नया पेंटशर्ट की भी चोरी कर ली गई. पीड़ित दुकानदार ने बताया की लगभग 40 हजार मूल्य का एक सो वार्ड की दो सोलर प्लेट 60 वार्ड का दो और 15 वार्ड का दो सोलर प्लेट एवं चार बंडल बिजली का तार का चोरों ने चोरी कर लिया है. टेलर्स मास्टर मो निजाम ने बताया की ग्राहकों की दिये हुए सिलाई की गई 10 जोड़ी पैंट शर्ट भी चोरों ने चोरी की है. वहीं एक पान दुकान और ज्वेलरी की दुकान में भी चोरी करने का प्रयास किया गया. लेकिन चोर सफल नहीं हो सके. पिछले एक सप्ताह में थाना क्षेत्र के कई स्थान सहित मधैली बाजार में चोरो ने चोरी की घटना अंजाम दे चुका है.

लगातार हो रहे चोरी की घटना को लेकर जहां शंकरपुर बाजार के दुकानदार अपने अपने दुकान के प्रति चिंतित हो गए हैं. चोरों का कहर इस कदर बढ़ गया है की लोग अपने सामान की सुरक्षा को लेकर रतजगा करने पर मजबूर हो रहे हैं. वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बिस सूत्री अध्यक्ष पप्पू कुमार ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की थाना क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है. स्थानीय थाना पुलिस रात्रि में आराम के नींद सोते रहते हैं.

इतना ही नहीं आज तक एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन पुलिस नहीं कर पाये हैं. बल्कि पीड़ित के द्वारा दिये गए आवेदन पर कांड दर्ज कर हाथ पर हाथ धर कर बैठ जाते है. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष राम कुमार सिंह ने बताया कि दुकान मालिक के द्वारा आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें