17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला तक पद पर बने रहेंगे सेवानिवृत्त प्रबंधक

मेला तक पद पर बने रहेंगे सेवानिवृत्त प्रबंधक फोटो – मधेपुरा 36कैप्शन – सिंहेश्वर मंदिर – वर्ष 2014 में 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति के बाद अब तक चार बार किया जा चुका है सेवा अवधि का विस्तार – न्यास समित के सदस्यों ने सर्वसम्मति से बैठक में मेला तक सेवा अविधि में किया था विस्तारप्रतिनिधि, […]

मेला तक पद पर बने रहेंगे सेवानिवृत्त प्रबंधक फोटो – मधेपुरा 36कैप्शन – सिंहेश्वर मंदिर – वर्ष 2014 में 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति के बाद अब तक चार बार किया जा चुका है सेवा अवधि का विस्तार – न्यास समित के सदस्यों ने सर्वसम्मति से बैठक में मेला तक सेवा अविधि में किया था विस्तारप्रतिनिधि, सिंहेश्वरसिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति में चल रही कलह का दुष्प्रभाव मंदिर के विकास कामों पर पड़ने लगा है़ विगत माह में शुरू हुए सड़क का निर्माण कार्य फिलवक्त रुक गया है़ इस समस्या के समाधान के लिए 17 जनवरी को होने वाली न्यास की बैठक का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सड़क निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण स्थानीय दुकानदार की रोजीरोटी प्रभावित होने लगी है़ इससे उनके चिंता व्याप्त हो गयी है़ वहीं मेला में केवल डेढ माह शेष है और इस तिथि से पहले सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ तो मेला भी बुरी तरह प्रभावित होगा़ वहीं दूसरी ओर प्रबंधक पद पर बहाली की प्रक्रिया भी पूरी नहीं की जा रही है़ इसके कारण वर्ष 2014 में 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो चुके प्रबंधक महेश्वर सिंह की सेवा अवधि को न्यास समिति की ओर से चार बार विस्तारित किया जा चुका है़ न्यास समिति की विगत वर्ष 22 नवंबर को हुई बैठक में महेश्वर सिंह को मेला तक प्रबंधक पद पर बने रहने का निर्णय लिया गया़ बार-बार सेवा विस्तार को लेकर कुछ लोग नाराजगी भी जता रहे हैं. इस बीच इस मामले को लेकर धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के पास शिकायत भी भेजी गयी है़हालांकि धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने न्यास समिति को भेजे गये पत्रांक संख्या 1237 दिनांक 15 जुलाई 2015 में न्यास के किसी भी निर्णय को न्यास का आंतरिक मामला बताया है़ वहीं इस मामले में सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के प्रमुख सदस्य डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि न्यास समिति के पास कार्य की अधिकता है़ फिलवक्त नये प्रबंधक आयेंगे भी तो वे इन कामों को नहीं संभाल सकेंगे़ उन्हें प्रशिक्षण की जरूरत होगी़ सेवा निवृत्त हो चुके प्रबंधक महेश्वर सिंह न्यास के कायार्ें को कुशलता से निष्पादित कर रहे हैं़ मेला आयोजन का उनका लंबा अनुभव भी है़ इसलिए न्यास समिति ने सर्वसम्मति से मेला के सफल संचालन के लिए उनकी सेवा की अवधि को विस्तारित करने का निर्णय लिया था़ — कहते हैं वर्तमान प्रबंधक –न्यास समिति के वर्तमान प्रबंधक महेश्वर सिंह कहते हैं कि वह न्यास के प्रबंधक पद से 31 दिसंबर वर्ष 2014 में ही सेवा निवृत्त हो चुके हैं. लेकिन न्यास समिति ही उनकी सेवा अवधि में बार-बार विस्तार कर रही है, जबकि उन्होंने हर बैठक में स्वयं को सेवामुक्त करने का अनुरोध कर प्रबंधक की नियुक्ति की प्रक्रिया अपनाने की बात कही है़– कहते हैं विधि विशेषज्ञ– विधि विशेषज्ञ अधिवक्ता डा देवाशीष बोस कहते हैं कि धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष को न्यास के सदस्यों को पूरी तरह परिवर्तित करने का अधिकार है लेकिन न्यास के सदस्यों द्वारा लिये गये निर्णय को निरस्त करने का अधिकार उन्हें नहीं है़ न्यास के निर्णय को न्यास के सदस्य ही बैठक कर सर्वसम्मति से बदल सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें