मधेपुरा : दर अस्पताल मधेपुरा स्थित ब्लड बैंक भवन के ओवरहेड टैंक के लगातार ओवरफ्लो के कारण भवन खराब होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. वहीं अस्पताल प्रबंधन इस ओर से लापरवाह बना हुआ है. सदर अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाही का उदाहरण देखना हो तो ब्लड बैंक के भवन को देख कर इसका अंदाजा मिल जाता है.
इस भवन के उपर लगे टैंक से पानी ओवर फ्लो होता रहता है. पानी खत्म होने के बाद मोटर का स्विच तो ऑन कर दिया जाता है लेकिन टैंक के भर जाने के बाद मोटर को बंद भी करना है, इसकी जवाबदेही तय नहीं है. पानी लगातार गिरता रहता है. रोज की यही कहानी होती है. लगातार पानी गिरते रहने के कारण इस भवन की दीवार खराब होने लगी है. दीवार सीलन के कारण बेकार होने लगा है. इस पर पेड़ पौधों ने भी अपनी जड़ें जमा ली हैं.
अगर यही हाल रहा तो जल्दी ही यह दीवार किसी दिन बड़े हादसे को जन्म दे सकती है. वहीं दूसरी ओर अस्पताल में बिजली की बरबादी तो हो ही रही है साथ ही जल का भी अपव्यय होता है. गौरतलब है कि सदर अस्पताल में वाटर टावर बनाया गया था जिसका किसी खराबी के कारण परित्याग कर दिया गया. सदर अस्पताल में कई भवन बने हैं.
सबमें पानी की आपूर्ति के लिए ओवरहेड टैंक लगाये गये हैं. सभी भवन में पानी टैंक में भरने के लिए अलग-अलग मोटर भी हैं. ऐसे में मोटर को संचालित करने के लिए अतिरिक्त मानवीय बल की जरूरत होती है. लेकिन पूरे परिसर के लिए अगर एक वाटर टावर बनाया जाये तो पूरे परिसर में एक ही जगह से जल की आपूर्ति संभव है.