अधिकारियों की टीम ने स्थिति का लिया जायजा फोटो – मधेपुरा 13 कैप्शन – — रविवार को चौसा वितरणी नहर टूटने से 50 एकड़ में लगी फसल बबार्द होने को लेकर सोमवार को पहुंचे एसडीओ वविधायक — प्रतिनिधि, बिहारीगंजप्रखंड क्षेत्र के मधुकर चक के समीप चौसा वितरणी नहर पर सोमवार को स्थानीय विधायक के साथ पदाधिकारियों की ट ीम टूटे हुए नहर एवं लोगों के फसल क्षति का जायजा लिया. स्थानीय विधायक एवं एसडीओ मुकेश कुमार सहित बीडीओ, सीओ एवं अन्य अधिकारियों ने इसकी जांच की . इस दौरान एसडीओ ने बीएओ को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट दें. वहीं उन्होंने सिचाई विभाग के एसडीओ चकलेश्वर खरवार को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द नहर की मरम्मती करायें. जहां जहां नहर की स्थिति कमजोर है उसे अविलंब दुरूस्त करायें. साथ ही वर्तमान में चल रहे कार्यों में कहीं किसी प्रकार की परेशानी हो तो उसकी रिपोर्ट अविलंब दे. साथ ही एसडीओ ने कहा कि नहर टूटने के कारण कई एकड़ खेत में बलुवाही मिटटी जमा हो गया है. इसे ठीक कराये. किसानों ने अधिकारियों की समक्ष मुआवजे की मांग की. एसडीओ ने किसानों आश्वस्त कराते हुए कहा कि आकलन कि रिपोर्ट आने के बाद सभी मुआवजे की राशि दी जायेगी. गौरतलब है कि रविवार को प्रखंड क्षेत्र के. मधुकर चक के समीप चौसा वितरणी नहर टूट जाने से लगभग 40 से 50 एकड़ भूमि में लगे फसल डूब गये. नहर के टूटने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं देर शाम तक मरम्मत नहीं होने के कारण अन्य फसल लगे खेतों में भी पानी फैल रहा है. सोमवार तक बांध की मरम्मती नहीं किये जाने कारण और अधिक फसलों में नहर का पानी जमा हो गया था. नहर के टूटने गेहूं, मक्का एवं आलू की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है. पीडि़त किसान गोनर यादव, नंद किशोर, जोगेश शर्मा, लालो गुप्ता, सचेद्र कुमार, भूषण यादव, पप्पू यादव, चितनारायण यादव सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि हमलोगों का फसल बर्बाद हो गया. हमलोग काफी परेशानी उठा कर फसल लगाया था. जो बरबादी के कगार पर है. स्थल निरीक्षण के दौरान सीओ कुमार कुंदन लाल, पुअनि रामधन उड़ाव, कमलेश्वरी मेहता, विरेंद्र आजा, मिथिलेश मेहता, संतोष मेहता, राजेश कुमार, विजेंद्र कुमार मेहता, सदानंद यादव, सुनील आदि उपस्थित थे.
अधिकारियों की टीम ने स्थिति का लिया जायजा
अधिकारियों की टीम ने स्थिति का लिया जायजा फोटो – मधेपुरा 13 कैप्शन – — रविवार को चौसा वितरणी नहर टूटने से 50 एकड़ में लगी फसल बबार्द होने को लेकर सोमवार को पहुंचे एसडीओ वविधायक — प्रतिनिधि, बिहारीगंजप्रखंड क्षेत्र के मधुकर चक के समीप चौसा वितरणी नहर पर सोमवार को स्थानीय विधायक के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement