उदाकिशुनगंज : मुख्यालय स्थित एसबीजेएस उच्च विद्यालय मैदान पर तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर बीडीओ शशि भूषण कुमार ने फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि पढ़ाई के साथ – साथ खेल भी महत्वपूर्ण है. खेल से बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है. सरकार उत्कृष्ठ खेल के प्रदर्शन के लिए प्रत्येक विद्यालय में फीजिकल शिक्षकों को बहाल कर खेल के प्रति जागृत करने का सफल प्रयास कर रही है.
जिससे बच्चे अपने विद्यालय का ही नहीं अपने राज्य का नाम रौशन कर सेकें. प्रतियोगिता का शुभारंभ मध्य विद्यालय के छात्र प्रियंका कुमारी व नूतन कुमारी के द्वारा स्वागत गान से किया गया. तरंत प्रतियोगिता में एक सौ मीटर के दौड़ में बालक वर्ग से प्रथम बबली कुमारी, द्वितीय काजल कुमारी, तृतीय सोनी कुमारी, चार सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम नीतीश कुमार, द्वितीय पांचू कुमार, तृतीय रूदल कुमार, चार सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में बबली कुमारी, द्वितीय पुष्पलता कुमारी, तृतीय मौसम कुमारी, रिले दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम उपेंद्र पांचू, निरंजन, श्रवण, द्वितीय में दीपक मनीष, प्रिंस, अशीष, तृतीय प्रिंस, प्रणव, अभय, विमल है.
वहीं बालिका वर्ग में प्रथम बबली, श्वेता, प्रियंका, काजल, द्वितीय उर्वशी, पुष्पा, मनीषा, तृतीय पुष्पलता, रेणु, श्वेता सहित अन्य प्रतियोगिता में सफल बच्चों को बीडीओ के द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर जिप सदस्य विश्वनाथ पंडित, पैक्स अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, मुखिया छोटे लाल पोद्दार, मुखिया शरदा देवी, सीमा देवी आदि उपस्थित थे. मंच संचालन सीआरसी अशोक कुमार, उद्घोषक बीआरपी ललन दीनबंधु, निर्णायक अशोक कुमार शर्मा, रूदल पासवान, शेखर कुमार, जगन्नाथ यादव, नूतन कुमारी, चांदनी कुमारी, सुमन कुमार आदि को सराहनीय योगदान रहा.