23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलपति की पहल पर अनुकंपा अभ्यर्थियों में जगी उम्मीद की आस

कुलपति की पहल पर अनुकंपा अभ्यर्थियों में जगी उम्मीद की आस फोटो- कैंपस 4 से 19कैप्शन- प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में शुक्रवार को दिन भर गहमा गहमी का माहौल बना रहा. अनुकंपा समिति की बैठक होने की सूचना पर सुबह से ही विवि में अनुकंपा अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया था. नौकरी […]

कुलपति की पहल पर अनुकंपा अभ्यर्थियों में जगी उम्मीद की आस फोटो- कैंपस 4 से 19कैप्शन- प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में शुक्रवार को दिन भर गहमा गहमी का माहौल बना रहा. अनुकंपा समिति की बैठक होने की सूचना पर सुबह से ही विवि में अनुकंपा अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया था. नौकरी की जिज्ञासा में दिन के 11 बजे पहुंचे दर्जनों अनुकंपा अभ्यर्थी तीन बजे तक कुलपति कार्यालय की तरफ टकटकी लगाये रहे. बैठक संपन्न होने के पश्चात अभ्यर्थियों में उम्मीद की आस जगी की अब देर से ही सही नियुक्ति की दिशा में विवि प्रशासन कारगर कदम उठायेगी. हालांकि बैठक शुरू होने से पूर्व कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे. अभ्यर्थियों में इस बात का अंदेशा था कि कहीं पूर्व की तरह आज की बैठक भी स्थगित न हो जाये. लेकिन बैठक शुरू भी हुई और कुलपति डा विनोद कुमार पहल पर अनुकंपा अभ्यर्थियों को खुशियों का सौगात भी मिला. हालंकि अभ्यर्थियों में अब भी असमंजस बरकरार है कि पूर्व की तरह कहीं नियुक्ति की प्रक्रिया लटक न जाये. विगत पांच वर्षों से बीएन मंडल विवि में अनुकंपा पर नियुक्ति नहीं हुई है. इस कारण से अनुकंपा अभ्यर्थी दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है. सोनवर्षा कॉलेज मृत्युजंय कुमार, पीएस कॉलेज मधेपुरा क सुनील कुमार सुमन एवं रमेश कुमार ने कहा कि पांच साल से विवि का चक्कर लगा रहे है. लेकिन अब तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की गयी. उन्होंने वर्तमान कुलपति पर भरोसा जताते हुए कहा कि अब इस दिशा में सार्थक पहल होगा. वहीं आरएम कॉलेज सहरसा के आशुतोष कुमार, सोनवर्षा कॉलेज के रितु कुमार एवं एसएनआरकेएस कॉलेज सहरसा के प्रभात कुमार, टीपी कॉलेज के शंभू यादव ने कहा कि विवि ने अब तक तीन बार पत्र भेज कर कागजातों की मांग कर चूकी है. प्रत्येक बार शपथ पत्र के साथ सभी कागजात उपलब्ध कराया गया. फिर से कागजातों की मांग किये जाने की बात समझ से पड़े है. केपी कॉलेज के महेश राम, पीएस कॉलेज के राजेश कुमार एवं निर्मली कॉलेज के त्रिभूवन राय ने कहा कि विगत पांच साल से हर सिंडिकेट व सीनेट से पूर्व अभ्यर्थियों को कोड़ा आश्वासन मिलता रहता है. इस दिशा में कुलपति डा विनोद कुमार के सार्थक पहल पर उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि देर से ही सही लेकिन अब परिवार में खुशियां दौड़ेगी. रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा के हरिनंदन कुमार एवं एसएनएस कॉलेज के नवीन कुमार एवं राहुल रंजन ने कहा कि चुनाव से पूर्व आचार संहिता समाप्त होने के बाद नियुक्ति का आश्वसन मिला था. लेकिन दिसंबर के बाद जनवरी में बैठक आयोजित की गयी. इसमें भी कोई ठोस पहल नहीं किया गया. इसलिए नियुक्ति होने के बाद ही माना जायेगा कि उन्हें नौकरी मिल गयी. केपी कॉलेज के देव कृष्ण ऋषिदेव एवं कॉमर्स कॉलेज के योगेंद्र मल्लिक ने कहा कि इससे पहले भी शपथ पत्र के साथ कागजात विवि को उपलबध कराया था. लेकिन विवि प्रशासन इस दिशा में कभी गंभीर नहीं दिखी. हालांकि अनुकंपा अभ्यर्थियों ने कहा कि अनुकंपा समिति की संपन्न समीक्षात्मक बैठक में सकारात्मक बातें हुई है. सिर्फ इस पर अमल करने की जरूरत है. पच्चीस सौ विकलांग छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति की राशि प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य को पत्र प्रेषित कर विकलांग छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में कुलसचिव कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2014-15 में नामांकित छात्र नि:शक्तता कार्य विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नेशनल हैण्डीकेप्ड फाइनेंस एंड डवल्पमेंट कारपोरशन (एन.एच.एफ.डी.सी) छात्र वृति योजना के तहत 2500 विकलांग छात्रों को छात्रवृति प्रदान करने के लिए आवेदन लेकर उसे भेजने की व्यवस्था की जाये. वहीं कहा गया है कि इस योजना के तहत विकलांग छात्र-छात्राओं से छात्रवृति प्रदान करने के लिए आवेदक अपने संस्थान प्रमुख से अग्रसारित कर सभी दस्तावेज के साथ नेशनल हैण्डीकैप्ड फाइनेन्स एंड डवल्पमेंन्ट कारपोरशन रेड क्रास भवन सैक्टर 12 फरिदाबाद को भेजे. जिसकी सूचना सभी छात्र-छात्राओं को देते हुए महाविद्यालय के सूचना पट पर चिपकाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. प्लांट टिशु कल्चर पौधशाला सह उत्पादन केंद्र की स्थापना की कवायद तेज मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत बीएसएस कॉलेज सुपौल में प्लांट टिशु कल्चर पौधशाला सह उत्पादन केंद्र की स्थापना को लेकर कवायद तेज कर दी गयी है. इसके लिए महाविद्यालय में भवन निर्माण आदि कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित करने की विवि ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस संबंध में कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह ने बीएसएस कॉलेज सुपौल के प्राचार्य को पत्र प्रेषित कर कहा है कि महाविद्यालय में प्लांट टिशु कल्चर पौधशाला सह उत्पादन केंद्र की स्थापना के लिए गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण के लिए महाविद्यालय द्वारा जो निविदा निकाला जा चुका है, उसके लिए विवि प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें