सांसद पप्पू यादव हुए न्यायालय में पेश — आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला, पहले ही मिल चुकी है सशर्त जमानत प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा लोस के सांसद सह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में बुधवार को न्यायालय उपस्थित हुए. प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रामचंद्र प्रसाद के न्यायालय में उपस्थित होकर सांसद जिआर नंबर 789/14 के कार्रवाई में शामिल हुए. ज्ञात हो कि लोक सभा चुनाव के दौरान सांसद के विरुद्ध मधेपुरा की तत्कालीन बीडीओ पूजा कुमारी ने आदर्श आचार संहित उल्लंघन का प्राथमिकी दर्ज करवाया था. इस मामले में सांसद पूर्व में जमानत पर मुक्त हो चुके है. बुधवार को घटना की सूचक बीडीओ पूजा कुमारी ने अपना बयान न्यायालय में दर्ज करवाया. वहीं एक अन्य गवाह शिवेंद्र कामत की गवाही भी न्यायालय में दर्ज की गयी. ज्ञात हो कि इस कांड को लेकर पूर्व में एक गवाह की गवाही हो चुकी है. दो अन्य गवाह का बयान होना अभी बाकी है. न्यायालय की कार्रवाई के दौरान सांसद करीब तीस मिनट से भी ज्यादा समय तक न्यायालय में उपस्थित रहे. सांसद के न्यायालय पहुंचने की खबर मिलते ही लोगों का हुजूम न्यायालय परिसर में उमड़ पड़ा था.
सांसद पप्पू यादव हुए न्यायालय में पेश
सांसद पप्पू यादव हुए न्यायालय में पेश — आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला, पहले ही मिल चुकी है सशर्त जमानत प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा लोस के सांसद सह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में बुधवार को न्यायालय उपस्थित हुए. प्रथम श्रेणी न्यायिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement