28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलविदा 2015 पर सम्मान समारोह का आयोजन

अलविदा 2015 पर सम्मान समारोह का आयोजन प्रतिनिधि.मधेपुरा.स्थानीय दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल परिसर में गुरूवार को शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब द्वारा अलविदा 2015 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित की गयी. जिसमें पूर्व में संपन्न प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के अलावा अतिथियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एएसपी राजेश […]

अलविदा 2015 पर सम्मान समारोह का आयोजन प्रतिनिधि.मधेपुरा.स्थानीय दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल परिसर में गुरूवार को शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब द्वारा अलविदा 2015 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित की गयी. जिसमें पूर्व में संपन्न प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के अलावा अतिथियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एएसपी राजेश कुमार ने विधिवत रूप से किया. मौके पर एएसपी ने कहा कि प्रमंडल स्तर पर युवाओं के बीच क्लब का प्रयास सराहनीय है. युवाओं की प्रतिभा को निखारना उनके भविष्य को मजबूत करने जैसा है. उन्होंने युवाओं से अपनी गलती से सीख लेकर आगे बढ़ने का आहृवान किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरीय पत्रकार डा देवाशीष बोस ने युवाओं को प्रतिभा का धनी बताते हुए समाज कल्याण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही. निजी विद्यालय एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार ने अतिथियों को डायरी व पत्रिका के साथ सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने युवाओं को महापुरूषों को सीख लेने की सलाह दी. इस दौरान पुलिस सेवा क्षेत्र में विशेष कार्यों के लिए प्रभारी एसपी को अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. वहीं डा कलाम स्मृति मैराथन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेमेंटों देकर सम्मातिन किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन क्लब के महासचिव हर्ष वर्द्धन सिंह राठौर ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन क्लब के कोषाध्यक्ष संजय परमार ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें